carandbike logo

नवंबर 2022 में ऑटो उद्योग की बिक्री सालाना आधार पर 20% बढ़ी: ऑटो संघ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Indian Auto Sector Sees 20% YoY Growth In November 2022; Passenger Vehicle Sales Up 28%
नवंबर 2022 में कुल वाहन बिक्री 15,58,145 रही, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 2,76,231 तक पहुंच गई.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2022

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने नवंबर 2022 में महीने की बिक्री के आंकडे़ जारी किये हैं. पिछले महीने भारतीय ऑटो उद्योग ने सामूहिक रूप से साल-दर-साल लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. बीते महीने कुल वाहनों की बिक्री 15,58,145 पर रही, जबकि नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 12,99,716 वाहनों की बिक्री का था. बिक्री के इन नंबरों में यात्री वाहन, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: सियाम ने बायोफ्यूल पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया

    नवंबर 2022 में उद्योग के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, SIAM के महानिदेशक, राजेश मेनन ने कहा, “यात्री वाहनों ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक सबसे अधिक बिक्री दर्ज की, जबकि तिपहिया वाहन अभी भी 2010-11 से कम हैं और दोपहिया वाहन भी 2016-17 की तुलना में कम हैं. ऊंची ब्याज दरें और  बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

    bajajदोपहिया सेग्मेंट ने 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,36,190 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की

    नवंबर 2022 में कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 2,76,231 रही, जो कि 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 2,15,626 वाहनों की तुलना में 28 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, दोपहिया सेग्मेंट ने कुल बिक्री की सूचना दी. नवंबर 2021 में बेचे गए 10,61,493 वाहनों की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,36,190 वाहनों की बिक्री हुई.

    थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने भी नवंबर 2022 में मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 22,551 वाहनों की तुलना में 45,664 वाहनों के साथ दो गुना वृद्धि है. पिछले महीने, कुल क्वाड्रिसाइकिल की बिक्री 60 यूनिट रही, इस सेगमेंट में नवंबर 2021 में बेची गई 46 यूनिट्स की तुलना में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई.

    Carअप्रैल से नवंबर 2022 के बीच, उद्योग की कुल बिक्री 1,40,13,283 वाहन रही, जिसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई

    नवंबर की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए, SIAM के अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल ने कहा, “पिछले वर्ष की तुलना में नवंबर 2022 के महीने में बेहतर बिक्री  ने सकारात्मक उपभोक्ता और व्यावसायिक भावना दिखाई है. हम प्रमुख निर्यात बाजारों में मौसमी और नरमी के कारण अक्टूबर 2022 में गिरावट पर ध्यान दे रहे हैं. अक्टूबर 2022 में बेचे गए 19,23,032 वाहनों की तुलना में उद्योग में महीने-दर-महीने लगभग 19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

    नवंबर 2022 में अक्टूबर 2022 में यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों, दोपहिया वाहनों और क्वाड्रिसाइकिलों का कुल प्रोडक्शन 20,42,575 वाहन था.

    साथ ही, अप्रैल से नवंबर 2022 के बीच उद्योग की कुल बिक्री 1,40,13,283 वाहन रही, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 1,11,43,835 वाहनों की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है. यात्री वाहनों की बिक्री 25, 04,084, दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,12,12,348, और तिपहिया वाहनों की बिक्री 2,96,430 तक पहुंच गई, जबकि क्वाड्रिसाइकिल की कुल बिक्री 421 यूनिट रही.


    डिस्क्लैमर: इसमें बीएमडब्ल्यू इंडिया, मर्सिडीज-बेंज इंडिया और वॉल्वो ऑटो का डेटा शामिल नहीं हैं, टाटा मोटर्स का डेटा भी केवल अप्रैल-सितंबर की अवधि के लिए उपलब्ध है.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 13, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल