carandbike logo

वित्त वर्ष 2022 में देश की कुल वाहन बिक्री प्री-कोविड वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले 19% गिरी

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Indias Total Vehicle Sales Fell 19% In FY 2022 Against Pre-COVID FY 2020, But PV Sales Grew 11%
वित्त वर्ष 2022 में, भारत में कुल वाहन बिक्री, यात्री वाहन, दोपहिया, कार्मिशियल वाहन और क्वाड्रिसाइकिल संयुक्त रूप से 1,75,13,596 इकाइयों की रही.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2022

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मासिक बिक्री डेटा जारी किया है. अप्रैल 2021 और मार्च की अवधि के दौरान, भारत में कुल वाहन बिक्री, यात्री वाहन, दोपहिया, कार्मशियल वाहन और क्वाड्रिसाइकिल संयुक्त रूप से 1,75,13,596 इकाइयों की रही, जो 2019-20 के पूर्व-सीओवीआईडी ​​​​वित्त वर्ष के दौरान बेची गई 2,15,45,551 इकाइयों की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, और 2,62,66,179 इकाइयों की बिक्री की तुलना में वित्त वर्ष 2019 में 33 प्रतिशत की बहुत अधिक गिरावट देखी गई. हालांकि, वित्त वर्ष 2021 में बेचे गए 1,86,20,233 वाहनों के मुकाबले, साल-दर-साल गिरावट लगभग 6 प्रतिशत थी.

    वार्षिक बिक्री आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए, सियाम के अध्यक्ष, केनिची आयुकावा ने कहा, "निम्न आधार से कुछ भरपाई के बावजूद, ऑटो उद्योग के सभी चार खंडों की बिक्री 2018-19 के स्तर से भी नीचे है, जबकि कुछ खंड जैसे कार्मशियल वाहन और एसयूवी की मांग में सुधार दिख रहा है. दोपहिया और छोटी कारों जैसे बड़े खंड गंभीर सामर्थ्य के मुद्दों का सामना कर रहे हैं. बेशक, अधिकांश खंडों में हमारी तत्काल चुनौती सेमीकंडक्टर उपलब्धता है."

    7jd7v128वित्त वर्ष 2022 में पीवी सेगमेंट में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि पूर्व-सीओवीआईडी ​​​​वित्त वर्ष 2020 में इसी अवधि के दौरान 27,73,519 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी

    वित्त वर्ष 2022 के दौरान कुल यात्री वाहनों की बिक्री 30,69,499 इकाई रही, जो अप्रैल 2020 और मार्च 2021 के बीच बेचे गए 27,11,457 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि है, और इस दौरान बेचे गए 27,73,519 यात्री वाहनों के मुकाबले 11 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि, वित्त वर्ष 2019 में बेची गई 33,77,389 इकाइयों की तुलना में, इस खंड में लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. वित्त वर्ष 2022 के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,34,66,412 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2021 में बेचे गए 1,51,20,783 वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, 1,74,16,432 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2019 और मार्च 2020 के बीच, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि वित्त वर्ष 2019 में बेची गई 2,11,79,847 इकाइयों के मुकाबले यह 36 प्रतिशत की भारी बिक्री थी.

    hioqrt4oअप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच बेची गई 1,74,16,432 इकाइयों की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट आई

    कार्मशियल वाहनों की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इस खंड से कुल बिक्री 7,16,566 इकाई रही, जो अप्रैल 2020 और मार्च 2021 के बीच बेचे गए 5,68,559 वाहनों की तुलना में 26 प्रतिशत की वृद्धि है. बिक्री में अंतर 7 की तुलना में सपाट रहा. वित्त वर्ष 2020 में 17,593 यूनिट्स की बिक्री हुई, लेकिन वित्त वर्ष 2019 में बेची गई 10,07,311 यूनिट्स के मुकाबले सीवी सेगमेंट में वित्त वर्ष 2022 में 29 फीसदी की गिरावट देखी गई. कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री 1,34,66,412 थी, जो वित्त वर्ष 2021 में बेची गई 1,51,20,783 इकाइयों की तुलना में 11 प्रतिशत की गिरावट थी. पूर्व-सीओवीआईडी ​​​​वित्तीय वर्षों के दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री की तुलना में वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2019 में क्रमशः 23 प्रतिशत और 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. क्वाड्रिसाइकिल की बिक्री के लिए, वित्त वर्ष 2022 में, खंड में 124 इकाइयों का हिसाब था.

    ka7rt55s
    टाटा मोटर्स ने ऐस मिनी-ट्रक के दो नए वेरिएंट भी पेश किए हैं - ऐस पेट्रोल सीएक्स और ऐस गोल्ड डीजल प्लस

    मार्च 2022 में, कुल ऑटो बिक्री 14,95,848 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2021 में बेचे गए 18,20,062 वाहनों की तुलना में 18 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं वित्त वर्ष 2022 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,79,501 इकाई रही, जो  4 की गिरावट के साथ थी. दोपहिया वाहनों की बिक्री 11,84,210 रही, जिसमें 21 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री 32,088 इकाइयों पर सपाट रही. पिछले महीने उद्योग ने 49 क्वाड्रिसाइकिल की बिक्री की, जो मार्च 2021 में बेची गई 7 इकाइयों की तुलना में 7 गुना अधिक है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 13, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल