carandbike logo

जगुआर ने भारत में शुरू की एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक वेरिएंट की बुकिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jaguar Opens Bookings For The F Type R Dynamic Black Variant In India
एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक को ड्राइवर केंद्रित केबिन मिला है जो काफी लग्ज़री है, इसमें 12-वे अडजस्टमेंट वाली स्लिमलाइन परफॉर्मेंस सीट्स शामिल की गई हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 2, 2021

हाइलाइट्स

    जगुआर इंडिया ने नई एफ-टाइप के आर-डायनामिक ब्लैक एडिशन की बुकिंग लेना भारत में शुरू कर दिया है. नाम के मुताबिक जगुआर एफ-टाइप को पूरी तरह ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाले 20-इंच के पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स शामिल हैं. कार को तीन खास रंगों के विकल्प भी दिए गए हैं जिनमें सेंटोरिनी ब्लैक, आइगर ग्रे और फीरेंसे रैड आते हैं. एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक को ड्राइवर पर केंद्रित केबिन मिला है जो काफी लग्ज़री है, इसमें 12-वे अडजस्टमेंट वाली स्लिमलाइन परफॉर्मेंस सीट्स शामिल की गई हैं जिन्हें विन्ज़र लैदर से ढंका गया है.

    g5hfda4gएफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक को ड्राइवर पर केंद्रित केबिन मिला है

    जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने नए एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक वेरिएंट को 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन दिया है जो 444 बीएचपी ताकत के साथ 580 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. वैश्विक स्तर पर F-Type के साथ रियर-व्हील-ड्राइव के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दोनों विकल्प मिले हैं, लेकिन भारतीय बाज़ार में इस मॉडल को सिर्फ एडब्ल्यूडी सिस्टम में पेश किया गया है जो 8-स्पीड क्विकशिफ्टर ट्रांसमिशन के साथ आता है.

    ये भी पढ़ें : 2021 ऑडी RS5 के भारत में लॉन्च की तारीख आई सामने, मिलेगा दमदार इंजन

    ग्राहकों को एबनी के साथ लाइट ऑएस्टर कंट्रास्ट स्टिचिंग का विकल्प मिलेगा, इसके अलावा मार्स के साथ फ्लेम रैड तुरपाई का विकल्प भी मिलेगा. जगुआर एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक की कीमत इसी साल उजागर की जाएंगी. नई कार की डिज़ाइन मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसके साथ जगुआर का ब्लैक पैक स्टाइलिंग किट दी गई है. केबिन की बात करें तो यहां कई फीचर्स मिले हैं जिनमें 10-इंच टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिला है जो ड्राइवर डिस्प्ले, एल्युमीनियम पैडल शिफ्टर, ऑटो डिमिंग, पावर फोल्डर, हीटेड डोर मिरर्स के साथ मैमोरी और स्विचेबल ऐक्टिव एग्ज़्हॉस्ट शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय जगुआर मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल