जीप कम्पस नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 20.14 लाख
हाइलाइट्स
जीप ने भारत में कम्पस एसयूवी का नया नाइट ईगल एडिशन लॉन्च किया है जिसके 1.4 पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 20.14 लाख रखी गई है. जीप कम्पस डीजल मैन्युअल के नाइट ईगल एडिशन के 4*2 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 20.75 लाख है, वहीं 4*4 डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 23.31 लाख रखी गई है. ये जीप कम्पस का वैश्विक स्तर पर पेश किया गया पहला स्पेशल एडिशन है जिसे 4 बॉडी कलर विकल्पों - वोकल व्हाइट, एग्ज़ॉटिका रैड, ब्रिलियंट ब्लैक और मैग्नीसिओ ग्रे में पेश किया गया है. ये मॉडल पहले से कुछ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में बेचा जा रहा है जिनमें ब्राज़ील और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं.
नाम के मुताबिक जीप कम्पस नाइट ईगल एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. एसयूवी के साथ ब्लैक्ड आउट ग्रिल, अगला बंपर, रूफ पैनल, ब्लैक बैजिंग यहां तक कि ब्लैक विंडो लाइन के अलावा 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी ब्लैक हैं. केबिन में ब्लैक टेक्नो लैदर सीट्स दी गई हैं जो सिर्फ कम्पस नाइट ईगल एडिशन में उपलब्ध हैं. एसयूवी में 7.0-इंच टचस्क्रीन यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा के अलावा कई ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इलैक्टॉलिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रिक्वेंसी डैंप्ड सस्पेंशन जैसे कई फीचर्स दिए हैं.
ये भी पढ़ें : इस नई जीप में है 6.4-लीटर का विशाल इंजन, पूरी कर सकती है हर चुनौती
जीप कम्पस नाइट ईगल एडिशन के इंजन सामान्य कम्पस रेन्ज से लिए गए हैं. एसयूवी को सिर्फ एक पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 1.4-लीटर का चार-सिलेंडर, मल्टी-एयर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160 बीएचपी पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को सामान्य तौर पर 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा दो डीजल मॉडल्स में एसयूवी पेश की गई है और दोनों में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिए गए हैं जो 173 बीएचपी पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. जीप कम्पस नाइट ईगल वेरिएंट के फ्रंट व्हील मॉडल के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं रेन्ज टॉपिंग 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट के साथ 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसके साथ सामान्य तौर पर टैरेन मोड्स दिए गए हैं.