अमेरिका के बाद अब भारत में भी जीप ने रिकॉल की कम्पस, जानें कितनी कारों में निकली खराबी

जीप ने अमेरिका के बाद अब भारत में भी कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी कम्पस को रिकॉल किया है. कंपन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया में इस कार के सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्से को रिकॉल किया गया है जो काफी कम है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर और जानें कितनी कारें भारत में की गईं रिकॉल?
हाइलाइट्स
- भारत में बेची गई 8000 से ज्यादा कम्पस में सिर्फ 1200 को रिकॉल किया है
- कंपनी की इन कारों के पैसेंजर एयरबैग में “लूज़ फास्टनर” में परेशानी आई है
- भारत में कंपनी ने फिलहाल कंपस की 8,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं
जीप ने विदेशों में रिकॉल के बाद अब भारत में अपनी नई लॉन्च एसयूवी कम्पस को बड़े पैमाने पर रिकॉल किया है. कार की सेफ्टी में परेशानी के चलते कंपनी ने यह रिकॉल किया है. कंपनी की इन कारों के पैसेंजर एयरबैग में “लूज़ फास्टनर” में परेशानी आई है जिससे दुर्घटना की दशा में एयरबैग सही समय पर नहीं खुलता है. आज सुबह जीप ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि दुनिया में कंपनी की लगभग 1 प्रतिशत कारों को रिकॉल किया गया है जो काफी कम है. भारत में कंपनी ने फिलहाल कंपस की 8,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 1200 कारों को रिकॉल किया गया है और डीलर्स द्वारा इसकी जांच भी होनी है.
कंपनी की इन कारों के पैसेंजर एयरबैग में “लूज़ फास्टनर” में परेशानी आई है
फीएट क्रिसलर ग्रुप ने जीप कम्पस की 7,000 से ज्यादा कारें रिकॉल की हैं. ये कारें यूनाइटेड स्टेट्स और अमेरिका में रिकॉल की हैं और पैसेंजर एयरबैग में परेशानी के चलते ये रिकॉल किया गया है. जीप के एक सप्लायर ने बताया है कि कार में लगे एयरबैग की असेंबलि प्रोसेस के दौरान एक भाग मैन्युअली किसी नज़र में नहीं आया जिससे पैसेंजर साइड एयरबैग खुलने में कुछ परेशानी आ रही थी. माना जा रहा है कि यह गलती शायद सप्लाई चेन से हुई है जिसकी वजह से इन 7,000 कारों को रिकॉल किया गया है. बता दें कि रिकॉल की गई सभी कारें 5 सितंबर 2017 से लेकर 19 नवंबर 2017 के बीच मैन्युफैक्चर की गई हैं. जीप का कहना है कि रिकॉल की गई कारें कुल बिक्री के 1 प्रतिशत से भी कम हैं.
दुर्घटना की दशा में एयरबैग सही समय पर नहीं खुलता है
जीप कम्पस की 1,000 से ज्यादा यूनिट सिर्फ कैनेडा, मैक्सिको और बाकी एनएएफटीए देशों में रिकॉल हुई हैं. रिकॉल की गई कारों में खतरा था कि एक्सिडेंट की दशा में एयरबैग खुलने की प्रोसेस में रत्ती भर की देर लग रही थी जो कि पैसेंजर के लिए बेहद खतरनाक था. हालांकि कंपनी की इस कार को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है और ये प्रोसस सिर्फ एहतियाद के तौर पर की गई है. फिलहाल के लिए जीप ने ग्राहकों से पैसेंजर सीट इस्तेमाल न करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान ने खरीदी ₹ 1.07 करोड़ कीमत वाली ये SUV, जानें कितनी स्पेशल है कार
जीप अब अपने ग्रहकों को सूचना देने वाली है और उन्हें बताने वाली है कि उनकी कार में भी परेशानी हो सकती है. कंपनी इस रिकॉल का नोटिस ग्राहकों को अगले महीने तक भेज सकती है. जो भी ग्राहक इस परेशानी को लेकर अपनी कार के बारे में जानना चाहते हैं वो जीप की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं, इसके साथ ही ये जानकारी आपको नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन वबसाइट पर भी उपलब्ध है.

फीएट क्रिसलर ग्रुप ने जीप कम्पस की 7,000 से ज्यादा कारें रिकॉल की हैं. ये कारें यूनाइटेड स्टेट्स और अमेरिका में रिकॉल की हैं और पैसेंजर एयरबैग में परेशानी के चलते ये रिकॉल किया गया है. जीप के एक सप्लायर ने बताया है कि कार में लगे एयरबैग की असेंबलि प्रोसेस के दौरान एक भाग मैन्युअली किसी नज़र में नहीं आया जिससे पैसेंजर साइड एयरबैग खुलने में कुछ परेशानी आ रही थी. माना जा रहा है कि यह गलती शायद सप्लाई चेन से हुई है जिसकी वजह से इन 7,000 कारों को रिकॉल किया गया है. बता दें कि रिकॉल की गई सभी कारें 5 सितंबर 2017 से लेकर 19 नवंबर 2017 के बीच मैन्युफैक्चर की गई हैं. जीप का कहना है कि रिकॉल की गई कारें कुल बिक्री के 1 प्रतिशत से भी कम हैं.

जीप कम्पस की 1,000 से ज्यादा यूनिट सिर्फ कैनेडा, मैक्सिको और बाकी एनएएफटीए देशों में रिकॉल हुई हैं. रिकॉल की गई कारों में खतरा था कि एक्सिडेंट की दशा में एयरबैग खुलने की प्रोसेस में रत्ती भर की देर लग रही थी जो कि पैसेंजर के लिए बेहद खतरनाक था. हालांकि कंपनी की इस कार को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है और ये प्रोसस सिर्फ एहतियाद के तौर पर की गई है. फिलहाल के लिए जीप ने ग्राहकों से पैसेंजर सीट इस्तेमाल न करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान ने खरीदी ₹ 1.07 करोड़ कीमत वाली ये SUV, जानें कितनी स्पेशल है कार
जीप अब अपने ग्रहकों को सूचना देने वाली है और उन्हें बताने वाली है कि उनकी कार में भी परेशानी हो सकती है. कंपनी इस रिकॉल का नोटिस ग्राहकों को अगले महीने तक भेज सकती है. जो भी ग्राहक इस परेशानी को लेकर अपनी कार के बारे में जानना चाहते हैं वो जीप की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं, इसके साथ ही ये जानकारी आपको नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन वबसाइट पर भी उपलब्ध है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.