लॉगिन

जीप रैंगलर विलीज '41 एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु.73.15 लाख

इस वैरिएंट में रैंगलर को सैन्य हरे रंग में रंगा गया है तथा यह भारत भर में केवल 30 यूनिट्स तक ही सीमित है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 5, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • रैंगलर विलीज रूबिकॉन वेरिएंट पर आधारित है
  • इसकी कीमत स्टैंडर्ड रूबिकॉन से रु.1.50 लाख ज़्यादा है
  • इसमें पावर्ड साइड स्टेप्स और डैशकैम जैसे फ़ीचर जोड़े गए हैं

जीप इंडिया ने अपने रैंगलर का सीमित वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसे विलीज '41 स्पेशल एडिशन कहा जाता है. इसकी कीमत रु.73.15 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है और यह वैरिएंट रुबिकॉन ट्रिम पर आधारित है और पूरे देश में इसकी सिर्फ़ 30 यूनिट ही उपलब्ध हैं. विलीज '41 की प्रेरणा मूल 1941 विलीज एमबी से ली गई है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी सैन्य सेवा के लिए जाना जाता है. उस विरासत को याद करने के लिए, जीप ने एसयूवी को '41 ग्रीन' शेड में फ़िनिश किया है - जो इस वैरिएंट के लिए विशेष है - और हुड पर '1941' का डिकल जोड़ा है.

jeep wrangler willys 41 edition launched in india at rs 7315 lakh 1

इस एडिशन को अलग बनाने वाली अतिरिक्त खासितों में पावर-ऑपरेटेड साइड स्टेप्स, ग्रैब हैंडल, ऑल-वेदर फ्लोर मैट और डुअल डैश कैमरा शामिल हैं. ये सभी ऑफ-रोड उपकरण और मानक रूबिकॉन वैरिएंट पर मिलने वाले फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं. ग्राहकों के पास रु.4.56 लाख की कीमत वाली एक विशेष एक्सेसरी पैकेज खरीदने का विकल्प भी है.

 

यह भी पढ़ें: 2026 जीप कंपस वैश्विक बाज़ार में पेश होने से पहले हुई लीक

 

लॉन्च पर बोलते हुए, जीप इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा, "रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन एक वाहन से कहीं बढ़कर है - यह जीप की स्वतंत्रता, रोमांच और प्रामाणिकता की कालातीत विरासत को श्रद्धांजलि है. विलीज की मूल भावना से प्रेरित, यह खास वैरिएंट विरासत को बोल्ड व्यक्तित्व के साथ जोड़ता है, जिससे उत्साही जीपर्स को एक ऐसा स्टेटमें देने का मौका मिलता है जो व्यक्तिगत और प्रतिष्ठित दोनों है. यह जीप द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली हर चीज का जश्न है, जिसे उन लोगों के लिए सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया है जो विरासत में निहित खासियतों को महत्व देते हैं."

jeep wrangler willys 41 edition launched in india at rs 7315 lakh

रैंगलर विलीज़ '41 एडिशन में वही 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह फोर-व्हील ड्राइव, लॉकिंग डिफरेंशियल, लो-रेंज गियरिंग और बहुत कुछ से लैस है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें