कावासाकी ने निंजा ZX-4R को भारत में किया लॉन्च, कीमत Rs. 8.49 लाख
हाइलाइट्स
कावासाकी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर निंजा ZX-4R मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. यह कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत में आई है, जिसकी कीमत ₹8.49 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है, यह वर्तमान में भारत में उपलब्ध सबसे महंगी 400 सीसी मोटरसाइकिल है. इसका बेहतरीन प्रदर्शन वाला इंजन कड़े बीएस6 स्टेज 2 एमिशन नॉर्म्स के साथ आता है. इस शक्तिशाली मोटरसाइकिल की डिलेवरी अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है.
यह पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में भारतीय बाज़ारों में आती है
ब्रांड के लाइनअप में यह नया मॉडल स्लीक मैटेलिक ब्लैक कलर स्कीम में आता है. डिजाइन के लिहाज से निंजा ZX-4R शॉर्प और स्पोर्टी स्टाइल दिखाती है, जो स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स और निंजा ZX-10R से प्रेरित टेललाइट के साथ आती है. एक ट्रांसपरेंट वाइज़र लुक में चार चांद लगाता है, जबकि बाइक के साइड प्रोफाइल में बड़ी फेयरिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें: कावासाकी ZX-4R भारत में जल्द होगी लॉन्च
नई कावासाकी निंजा ZX-4R में 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक इनलाइन-फोर इंजन है जो 14,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी की प्रभावशाली ताकत और 13,000 आरपीएम पर 39 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. रैम एयर की सहायता से ताकत को 14,500 आरपीएम पर 79 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. इंजन को स्लिपर क्लच से लैस 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
यह मोटरसाइकिल एक मजबूत ट्रेलिस फ्रेम के आसपास बनाई गई है
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. हाई-टेंसिल ट्रेलिस फ्रेम पर बनी यह बाइक डुअल 290 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक से लैस है, जिसे डुअल-चैनल एबीएस के साथ जोड़ा गया है. यह 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है. निंजा ZX-4R 120/70-R17 (सामने) और 160/60-R17 (पीछे) टायरों के साथ 17 इंच के पहियों पर चलती है. सीट की ऊंचाई 800 मिमी है और बाइक का वजन 189 किलोग्राम है.
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले है
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स को सक्षम करता है. मोटरसाइकिल सवारों को चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं, जिनमें स्पोर्ट्स, रोड, रेन और एक अनुकूलन योग्य राइडर मोड जो ट्रैक्शन कंट्रोल और पावर सेटिंग्स में एडजस्ट की अनुमति देता है.
Last Updated on September 12, 2023