carandbike logo

किआ इंडिया की अनोखी पहल: पसंद नहीं आई तो वापस करें नई कार्निवल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia India Introduces Satisfaction Guarantee Scheme For The Carnival MPV
किआ कार्निवल 'संतुष्टि गारंटी योजना' पहल निजी खरीदारों को खुश नहीं होने पर 30 दिनों के भीतर नई कार वापस करने की अनुमति देगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 27, 2021

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने देश भर में कार्निवल एमपीवी ग्राहकों के लिए नई 'संतुष्टि गारंटी योजना' की घोषणा की है. अपनी तरह की पहली पहल कार के खरीदारों को डिलेवरी के 30 दिनों के भीतर इसे वापस करने की अनुमति देगी यदि वे खरीद से खुश नहीं हैं. कंपनी का कहना है कि यह ऑफर किआ कार्निवल के सभी वेरिएंट्स पर मान्य होगा. कंपनी कार की एक्स-शोरूम कीमत और वाहन के रजिस्ट्रेशन और लोन के लिए आई लागत का 95 प्रतिशत ग्राहक को लौटा देगी.

    rne5iaa

    वापस करने के लिए वाहन को किसी किस्म का नुकसान नहीं होना चाहिए.  

    उद्योग में पहली बार देखी गई इस पहल पर बोलते हुए, किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक और सीएसबीओ, ताए-जिन पार्क ने कहा, "पिछले महीने, हमने नई कारों और सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए अपने नए ब्रांड उद्देश्य की शुरुआत की. 'संतुष्टि गारंटी योजना' इस उद्देश्य में पहला कदम है और हमारे ग्राहकों के लिए एक अलग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन की गई है. कार्निवल की बढ़ती लोकप्रियता हमारे लिए उत्साहजनक है और इस पहल का उद्देश्य एमपीवी में ग्राहकों का विश्वास और भी बढ़ाना है."

    यह भी पढ़ें: 2021 किआ सॉनेट और सेल्टॉस को भारत में लॉन्च किया गया

    किआ कार्निवल खरीदने वाले ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ख़रीदारी के बाद 30 दिनों की अवधि के दौरान कार को 1500 किमी से ज़्यादा न चलाएं. इसके अलावा, वाहन को किसी किस्म का नुकसान भी नहीं होना चाहिए और सभी ज़रूरी दस्तावेज़ मालिक के नाम पर होने चाहिए. कंपनी का कहना है कि उसने अब तक कार्निवल की 6200 से अधिक इकाइयां देश में बेची हैं, जिसमें लिमोसिन वेरिएंट ने कुल बिक्री में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान दिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल