carandbike logo

किआ इंडिया ने 'माय किआ' ऐप पर आफ्टरसेल्स फीचर्स की पेशकश की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia India Starts Aftersales Initiatives On Its App
किआ का कहना है कि सर्विस पहल ब्रांड के लिए ग्राहकों की पहुंच में सुधार करने के साथ किआ के ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 24, 2022

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने अपना डिजिटाइज्ड ओम्नीचैनल आफ्टरसेल्स इनिशिएटिव 'ओनरशिप प्रोग्राम्स ऑनलाइन सेल्स' लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को माय किआ ऐप के जरिये अलग-अलग सर्विस ओनरशिप विकल्प और एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सेसरीज सहित कई अन्य प्रोग्राम खरीदने की पेशकश करना है. इसके अलावा प्रोग्राम ग्राहकों को रियल टाइम में स्वामित्व कार्यक्रम के लिए प्राप्त उनकी कार सर्विस की निगरानी करने में सक्षम बनाता है. किआ का कहना है कि सर्विस पहल ब्रांड के ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाती है, जो ग्राहकों की ब्रांड तक पहुंच को उनकी खरीद-दर-स्वामित्व यात्रा के हर फेज़ में बेहतर बनाता है.

    यह भी पढ़ें: 2024 किआ सेल्टॉस नए डिजाइन और बेहतर तकनीक के साथ हुई पेश

    माय किआ ऐप इस साल मार्च में लॉन्च किया गया ग्राहकों को कम्युनिकेशन के जरिये जोड़ने वाला प्लेटफॉर्म है और इसका उद्देश्य ग्राहकों को उनकी कार खरीदने के दौरान सहज अनुभव प्रदान करना है. ऐप का उपयोग करते हुए, ग्राहक टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं, एक वीडियो के जरिये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे आराम से अपनी कार को बुक कर सकते हैं. ऐप पर कई अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स उपलब्ध हैं, जैसे सर्विस अपॉइंटमेंट्स, नोटिफिकेशन, डिजी वॉलेट, कार डैशबोर्ड आदि.

    यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने खरीदी किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार, ईवी में दो भारतीय क्रिकेटरों के साथ घूमते दिखे माही

    भारतीय बाज़ार में किआ इंडिया ने अब तक पांच वाहन लॉन्च किए हैं, जिसमें किआ सेल्टॉस, कार्निवल, सॉनेट, कारेंज और ईवी6 शामिल हैं. किआ इंडिया ने अपने अनंतपुर प्लांट से 6.3 लाख से अधिक वाहनों की डिलेवरी पूरी कर ली है, जिसमें 5 लाख घरेलू बिक्री और 1.5 लाख से अधिक निर्यात शामिल हैं. ब्रांड के पास 339 टचप्वाइंट का नेटवर्क है और यह देश भर में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने पर केंद्रित है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल