किआ इंडिया की आगामी MPV परीक्षाण के दौरान भारत में दिखी, जानें इसके बारे में
हाइलाइट्स
किआ इंडिया का हमारे बाज़ार में अगला लॉन्च एक नई तीन पंक्ति वाली MPV होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इस आगामी MPV के टैस्ट मॉडल की स्पाय फोटो ऑनलाइन सामने आ चुकी है और इसमें आकार का कुछ अंदाज़ा हमें हो गया है, वहीं इसकी स्टाइल पर फिलहाल कोई बात करना जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि यह पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई दिखी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि MPV को ठेठ किआ डिज़ाइन के पुर्ज़े दिए जाएंगे जिनमें टाइगर नोज़ ग्रिल और हार्टबीट डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स जैसे बाकी कई पुर्ज़े शामिल हैं. फोटो में MPV की रूपरेखा बहुत कुछ किआ सॉनेट जैसी लग रही है जो इस ओर इशारा करता है कि नई MPV किआ सॉनेट पर आधारित हो सकती है.
किआ इंडिया द्वारा नई MPV को दिया गया उभरा हुआ बोनट, पतली हाउसिंग पर लगे एलईडी डीआरएल, बंपर के निचले हिस्से में चौड़े सेंट्रल एयर इंटेक्स, वी-आकार के अलॉय व्हील्स, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, बड़े ग्रीनहाउस के साथ लंबे पिलर्स, विंडो लाइन और रूपरेल्स पर क्रोम का काम इसे दिखने में काफी अच्छा बनाते हैं. पिछला हिस्सा आगे बढ़ाया गया है जिससे तीसरी पंक्ति के यात्रियों को पैर रखने की बेहतर जगह उपलब्ध कराई जा सके. हमारा मानना है कि कंपनी कार के साथ खूब सारे फीचर्स देगी जैसे कि बाकी किआ कारों में मिलते हैं. तो यहां 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ किआ की लेटेस्ट कनेक्टेड कार तकनीक, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, सनरूफ, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी और 6 एयरबैग्स जैसे कई और फीचर्स MPV को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 किआ कार्निवल MPV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 24.95 लाख
इंजन विकल्पों की बात करें तो आगामी किआ MPV के साथ सॉनेट वाले इंजन दिए जा सकते हैं जिनमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अलावा 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीज़ल इंजन शामिल हैं. माना जा रहा है कि नई किआ MPV का मुकाबला भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने के बाद मारुति सुज़ुकी अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी अन्य कई MPV से होगा.
इमेज सोर्सः गाड़ीवाड़ी