carandbike logo

किआ इंडिया कारेंस के उत्पादन का 20 प्रतिशत करेगी निर्यात

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia India Will Export 20 Per Cent Of Carens Production Volume
कार को अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा और कुल उत्पादन का मात्रा 20 प्रतिशत राइट-हैंड-ड्राइव और लेफ्ट-हैंड-ड्राइव दोनों बाजारों में भेजा जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 17, 2021

हाइलाइट्स

    किआ कारेंस ने भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत कर ली है और हमारे बाजार में 2022 के पहली तिमाही में यह लॉन्च होगी. लेकिन भारत एकमात्र ऐसा बाजार नहीं है जिसमें नई किआ कारेंस MPV बेची जाएगी. कार को अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा और कुल उत्पादन मात्रा का 20 प्रतिशत राइट-हैंड-ड्राइव और लेफ्ट-हैंड-ड्राइव दोनों बाजारों में भेजा जाएगा. कंपनी का कहा, कारेंस का उत्पादन केवल भारत में किया जाएगा और किसी अन्य बाजार में इसके निर्माण की तत्काल कोई योजना नहीं है.

    कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि उसका मुख्य ध्यान मांग को पूरा करना है और लंबी अवधि की वेटिंग दिए बिना भारतीय बाजार में कारेंस को बेचना है. कंपनी की निर्यात योजनाओं पर बात करते हुए, ताए-जिन पार्क, एमडी और सीईओ किआ इंडिया ने कहा, "कारेंस 7-सीटर पहले मौजूदा बाजारों बेची जाएगी. बेशक, नए बाजारों के लिए एक अवसर है, लेकिन कंपनी की प्राथमिकता घरेलू बाजार में सप्लाई की समस्या के बिना मांग को पूरा करने की होगी."

    5koelr8kकिआ कारेंस में पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलेंगे.

    किआ कारेंस को सेल्टोस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह कंपनी की नई वैश्विक डिजाइन भाषा पर बनी है और नई MPV एक नए बोल्ड रूप और दमदार स्टाइल के साथ आती है. इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया गया है. कारेंस 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन विकल्पों के साथ आएगी. जबकि 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड होगा, टर्बो पेट्रोल को सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. वहीं डीजल इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 17, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल