carandbike logo

भारतीय सड़कों पर चल रही हैं किआ मोटर्स की 50,000 से ज़्यादा कनेक्टेड कारें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Motors Has Over 50000 Connected Cars On Indian Roads
किआ मोटर्स ने भारत में लगभग 10 महीने पहले सेल्टोस की थी और तब से लेकर अब तक कंपनी ने 50,000 से ज़्यादा भारतीय बाज़ार में बेच ली हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2020

हाइलाइट्स

    किआ मोटर्स ने भारत में लगभग 10 महीने पहले सेल्टोस की थी और तब से लेकर अब तक कंपनी ने 50,000 से ज़्यादा भारतीय बाज़ार में बेच ली हैं. जहां कई निर्माता कंपनियां देश में अपनी कनेक्टेड कारें लॉन्च कर रही हैं, वहीं किआ मोटर्स 50,000 कनेक्टेड कारें बेचने वाली नंबर एक कंपनी बन गई है. किआ सेल्टोस और किआ कार्निवल के साथ कंपनी की यूवीओ तकनीक दी गई है जो चुनिंदा ट्रिम्स में उपलब्ध कराई गई है. फिलहाल भारतीय बाज़ार में कनेक्टेड कारों की हिस्सेदारी सिर्फ 5प्रतिशत है. हालांकि डेलॉइट द्वारा किए गए सर्वे में तीन में से दो भारतीयों ने नई कार खरीदते वक्त कनेक्टेड कार फीचर के लिए 50,000 रुपए अलग से चुकाने की बात कही है.

    iopmurmcफिलहाल भारतीय बाज़ार में कनेक्टेड कारों की हिस्सेदारी सिर्फ 5% है

    किआ यूवीओ कनेक्टेड तकनीक के इस्तेमाल कि लिए कार में ई-सिम दी गई है जिसे यूज़र के स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाता है. शुरुआती दौर में यूवीओ तकनीक के साथ 37 फीचर्स मुहैया कराए गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 50 से ज़्यादा हो गई है. किआ यूवीओ में हुआ हालिया अपडेट वॉइस कमांड का है जिसमें हिल्लो किआ के साथ 9 नए अलग कमांड दिए गए हैं जिन्हें कॉलिंग, मौसम की जानकारी, दिन और समय, क्रिकेट स्कोर, मीडिया कंट्रोल, नेविगेशन और क्लाइमेट कंट्रोल में इस्तेमाल किया जाता है. ह्यून्दे की तरह किआ मोटर्स भी अब स्मार्टवॉच के ज़रिए स्मार्ट वॉच एप कनेक्टिविटी दे रही है जिससे आप एंड्रॉइड, आईओएस और टाइज़ेन ओएस का उपयोग कर सकते हैं. किआ मोटर्स इंडिया कनेक्टेड कार इंश्योरेंस भी ग्राहकों को दे रही है जो इंडस्ट्री में पहली बार दिया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले नई जनरेशन किआ कार्निवल MPV से आधिकारिक तौर पर हटा पर्दा

    qlp7986sकिआ यूवीओ कनेक्टेड तकनीक के इस्तेमाल के लिए कार में ई-सिम दी गई है

    भारत में बाकी कंपनियां जो कारों में कनेक्टेड कार तकनीक दे रही हैं -

    1. ह्यून्दे (ब्लूलिंक)

    2. मारुति सुज़ुकी (सुज़ुकी कनेक्टेड)

    3. एमजी मोटर (एमजी आईस्मार्ट)

    4. निसान (निसान कनेक्ट)

    5. मर्सिडीज़-बैंज़ (मर्सिडीज़ मी)

    6. ऑडी (माय ऑडीकनेक्ट)

    7. बीएमडब्ल्यू (बीएमडब्ल्यू कनेक्टेड सर्विस)

    8. फोक्सवैगन (फोक्सवैगन कनेक्ट)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल