किआ कारेंज क्लैविस ईवी: वैरिएंट की जानकारी

यह इलेक्ट्रिक कार कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत ₹17.99 लाख से लेकर ₹24.49 लाख तक है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 51.4 kWh बैटरी पैक केवल दो सबसे महंगे वेरिएंट में उपलब्ध है
  • बेस मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध है
  • मानक के रूप में 6 एयरबैग उपलब्ध हैं

भारतीय बाज़ार में किआ की नई लॉन्च कारेंज क्लैविस ईवी है, जो अब तक की उसकी सबसे किफ़ायती ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है. दिखने में पेट्रोल मॉडल के समान,कारेंज क्लैविस ईवी, ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के मैकेनिकल रूप से भी समान है. रु.17.99 लाख से रु.24.49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली यह ईवी कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है. कारेंज क्लैविस ईवी के प्रत्येक वैरिएंट में दिए गए फीचर्स यहां दिए गए हैं.

 

यह भी पढ़ें: किआ कारेंज क्लैविस ईवी: तस्वीरों में

 

क्लैविस ईवी HTK+

  • 16-इंच ब्लैक हाई ग्लॉसी एयरो अलॉय व्हील
  • किआ डिज़टल टाइगर फेस ग्रिल कवर के साथ 
  • आईस क्यू MFR एलईडी हैडलैप स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड डीआएल के साथ टर्न इंडिकेटर
  • स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप 
  • एलईडी फॉग लैंप 
  • एक्टिव एयर फ्लेप
  • फ्रंट चार्जिंग पोर्ट के साथ एल्यूमिनेशन
  • ऑटो हैडलैंप
  • लगेज लैंप, मैप लैंप – 1st रो के साथ सन ग्लास होल्डर, रियर डोर सनशेड कर्टेंस
  • पॉवर विंडो (सभी दरवाज़ों पर) के साथ स्विच एल्यूमिनेशन
  • इलेक्ट्रिक एडजेस्ट आउट साइड मिरर के साथ ऑटो फोल्ड और जुड़े हुए LED टर्न सिग्नल
  • रूफ फ्लश्ड दूसरी और तीसरी रो डिफ्यूस्ड एसी वेंट्स
  • स्मार्ट की के साथ मोशन सेंसर  रिमोट स्टार्ट
  • फुली ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर
  • कीलेस एंट्री के साथ बर्गलर अलार्म
  • इंफोटेनमेंट-टेम्प्रेचर कंट्रोल स्वैप स्विच
  • रियर वाइपर और वॉशर 
  • 25 लीटर फ्रंक कवर के साथ
  • पैडल शिफ्टर्स i-पेडल और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
  • 26.62-इंच डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल
  • क्रूज़ कंट्रोल के साथ स्पीड लिमिटिंग ऑप्शन
  • 4 स्पीकर्स
  • 2 ट्वीटर्स
  • USB A-टाइप मीडिया पोर्ट
  • C-टाइप USBs: 1st रो: 1; 2nd रो: 2; 3rd रो 2
  • वायरलेस फोन प्रोजेक्शन
  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
  • ड्राइव मोड सिलेक्ट [Eco/Normal/Sport]
  • फैब्रिक के साथ सेमी-लेदरेट कॉम्बी सेट्स (Black)
  • जुड़ी हुई रूफ रेल
  • स्मार्ट प्योर एयरप्यूरीफायर के साथ AQI डिस्प्ले
  • शिफ्ट बाय वायर
  • वर्त्चुअल इंजन साउंड नॉइस (VESS)
  • 6 एयरबैग्स
  • एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम)
  • BAS (ब्रेक असिस्ट सिस्टम)
  • ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)
  • VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट)
  • HC (हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल)
  • ESS (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल)
  • DBC (डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल)
  • हाइलाइन टायर प्रेशर सेंसर 
  • रियर पार्किंग सेंसर (4)
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर (4)
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक & इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
  • रोल ओवर सेंसर
  • ऑल सीट 3-पाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ
  • ISOFIX
  • रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट
  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

 

क्लैविस ईवी HTK

  • डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ
  • ट्रिटोन नेवी और बेज टू टोन कैबिन
  • इंसाइड डोर हैंडल हाइपर सिल्वर मेटेलिक पेंट
  • लैदर रैप्ड गियर नॉब
  • फ्रंट सीट बेल्ट हाइट एडजेस्ट
  • स्मार्ट प्योर एयरप्यूरीफायर AQI डिस्प्ले के साथ
  • पॉवर स्टीयरिंग व्हील के साथ िल्ट और टेलिस्कोपिक एडजेस्ट
  • फ्लोटिंग कंसोल के साथ प्रीमियम स्लाइडिंग कवर, होल्डर, ओपन स्टोरेज और सराउंड एंबियंट लाइटिंग
  • सोलर ग्लॉस- यूनी कट (ऑल डोर विंडो)
  • रिट्रैक्टेबल सीट ट्रे टेबल के साथ कप होल्डर
  • ऑल विंडो अप/डाउन थ्रो स्मार्ट की
  • साइड (लेफ्ट हैंड, राइट हैंड) फ्लश्ड 2nd and 3rd रो डिफ्यूस्ड एसी वेंट्स
  • डबल D-कट - डुअल टोन लैदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • 64-कलर एंबियंट लाइटिंग और फुटवेल लैंप
  • लैदरेट रैप्ड डोर ट्रिम्स
  • 360 डिग्री कैमरा
  • सोलर ग्लॉस – UV कट (ऑल डोर विंडो)
  • स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर

 

ADAS लेवल 2

  1. फ्रंट कोलिज़न वॉर्निंग (FCW)
  2. फ्रंट कोलिज़न-अवाइडेंस असिस्ट -कार (FCA-Car)
  3. फ्रंट कोलिज़न-अवाइडेंस असिस्ट - पेडिस्ट्रियन (FCA-Ped)
  4. फ्रंट कोलिज़न-अवाइडेंस असिस्ट - साइकिल (FCA-Cyc)
  5. फ्रंट कोलिज़न-अवाइडेंस असिस्ट - डायरेक्ट ऑन कमिंग (FCA-DO)
  6. लेन डिपार्चर वॉर्निंग (LDW)
  7. लैन कीप असिस्ट (LKA)
  8. लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA)
  9. हाई बीम असिस्ट (HBA)
  10. ड्राइवर असिस्ट वॉर्निंग (DAW)
  11. फ्रंट कोलिज़न -अवोइडेंस असिस्टेंस - जंक्शन टूरिंग (FCA-JT)
  12. स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (SCC) के साथ स्टॉप एंड गो
  13. लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA)
  14. ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वॉर्निंग (BCW)
  15. ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवाइडेंस असिस्ट (BCA)
  16. रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिज़ वार्निंग (RCCW)
  17. रियर क्रास ट्रैफिक कोलिजन अवाइडेंस असिस्ट (RCCA)
  18. सेफ एग्ज़िट वॉर्निंग (SEW)
  19. ब्लाइंड व्यू मॉनिटर इन क्रूज़

 

क्लैविस ईवी HTX ER

  • 17-इंच डुअल-टोन एयरो अलॉय व्हील
  • एक्सटेंड रेंज (51.4kWh) 

 

 

क्लैविस ईवी HTX+ ER
 

  • 4-वे पॉवर ड्राइवर सीट 
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
  • दूसरी रो कैप्टन सीट्स के साथ स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग और टम्बल
  • रेन सेंसिंग वाइपर्स
  • बोस प्रीमियम साउंज सिस्टम के साथ 8 स्पीकर्स
  • व्हीकल 2 लोड - व्हीकल टू लोड  [एक्सर्टनल औऱ इंटरनल]
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें