carandbike logo

किआ ने घोषित की नई सेल्टोस SUV के लॉन्च की तारीख, जानें कितनी दमदार है कार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos India Launch Date Out
यह भारत में किआ की एंट्री है और सेल्टोस का मुकाबला ह्यूंदैई क्रेटा, टाटा हैरियर और हालिया लॉन्च MG हैक्टर से होगा. जानें किन फीचर्स से लैस है कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2019

हाइलाइट्स

    किआ भारत में बिल्कुल नई और कंपनी की पहली SUV लॉन्च करने के लिए तैयार है और किआ सेल्टोस को भारत में 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा. यह भारत में कंपनी की एंट्री है और किआ सेल्टोस का मुकाबला ह्यूंदैई क्रेटा, टाटा हैरियर और हालिया लॉन्च MG हैक्टर जैसी कारों से होगा. यह कार किआ के SP कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. कार को देखकर लगता है कि कंपनी ने इसे ठीक वैसा ही बनाया है जैसा कि ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और दर्शकों ने इस कार को काफी पसंद भी किया था. कार के अगले हिस्से में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल लगाई गई है जो फॉक्स सिल्वर सराउंड से फिनिश है. किआ सेल्टोस में पतले LED हैंडलैंप्स उपलब्ध कराए गए हैं जो किआ सिग्नेचर हार्टबीट शेप के LED DRLs से लैस है जिससे कॉम्पैक्ट SUV को आकर्षक लुक मिलता है.

    9pq3isggकार को दो डिज़ाइन लाइन्स - टैक लाइन और GT लाइन ट्रिम में उपलब्ध कराया है

    बड़ी खबर ये है कि किआ ने इस कार को दो बेहतरीन डिज़ाइन लाइन्स - टैक लाइन और GT लाइन ट्रिम में उपलब्ध कराया है. किआ मोटर इंडिया ने नई सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV के साथ सैगमेंट में पहले कई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. सेल्टोस के साथ दो अलग ट्रिम के अलावा सैगमेंट का पहला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन दिया गया है और कार को प्रिमियम बनाने के लिए बोस का 8-स्पीकर सराउंड साउंड दिया गया है. किआ ने कार की अगली दो सीटों के बीच एयर प्यूरिफायर भी दिया है और साथ ही पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए रियर एसी वेंट्स भी उपलब्ध कराई गई हैं. सैगमेंट में पहली बार सेल्टोस के साथ 360 डिग्री सराउंड कैमरा दिया गया है जो बेहतर विज़िबलिटी उपलब्ध कराता है.

    bgv3iabgसेल्टोस का मुकाबला ह्यूंदैई क्रेटा, टाटा हैरियर और हालिया लॉन्च MG हैक्टर से होगा

    किआ सेल्टोस एक कनेक्टेड कार है और यह इस कार का ऐसा होना स्वाभाविक था क्योंकि कुछ समय पहले ही किआ की सिस्टर कंपनी ह्यूंदैई ने वेन्यू सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की है. ऐसे में किआ सेल्टोस पहली कॉम्पैक्ट कनेक्टेड SUV है जिसे किआ ने यूवीओ कहा है और इस कार के इग्निशन, एसी कंट्रोल और ऐसे कई फीचर्स को आप अपने फोन से इस्तेमाल कर सकते हैं. कार के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

    mhi5e9toकिआ मोटर ने सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV के साथ सैगमेंट में पहले कई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं

    सैगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है, कंपनी ने सेल्टोस में 8-इंच का हैड्स अप डिस्प्ले दिया है जो ध्यान भटकाए बिना आपको कार की पूरी जानकरी देता है. किआ ने नई सेल्टोस में सैगमेंट का पहला साउंड मूड लैंप, रियर सनशेड कर्टन और 7-इंच कलर TFT यूनिट इंस्ट्रुमेंट कंसोल के लिए दी है. इन फीचर्स के अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ऐसे ही कई फीचर्स दिए हैं.

    ये भी पढ़ें : MG ने भारत में लॉन्च की बिल्कुल नई हैक्टर SUV, शुरुआती कीमत ₹ 12.18 लाख

    इंजन की बात करें तो किआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर GDI टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध कराए गए हैं. किआ मोटर ने कार में लगे डीजल इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है, वहीं कार का पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. यह भी पहली बार है कि किसी कॉम्पैक्ट SUV को इतने ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ लॉन्च की जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल