किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV: जानें कौन सा वेरिएंट है आपके लिए पैसा वसूल
हाइलाइट्स
किआ सोनेट भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसे भारत में 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. कार को तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आते हैं. इन इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैल्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है. अब हमें आपको इन वेरिएंट्स के अलावा इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी देना है जो आपको इस कार का चयन करते समय दुविधा में डाल देगा. तो हमने इस खबर को इस तरह तैयार किया है जिसे पढ़कर आप जान जाएंगे कि आपके हिसाब से पैसा वसूल कार कौन सी है.
बेस वेरिएंट
किआ सोनेट के बेस वेरिएंट एचटीई के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें हैलोजन हैडलाइट्स, हार्टबीट टेललाइट्स, अगली और पिछली स्किड प्लेट्स, 15-इंच स्टील व्हील्स के साथ व्हील कवर्स और पोल एंटीना दिया गया है. कार के केबिन में आपको काला इंटीरियर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मैन्युअल एयरकॉन वेंट्स पर सिल्वर फिनिश, 3.5-इंच मोनो कलर इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, टिल्ट फंकशन वाली स्टीयरिंग व्हील, अगली पावर विंडो, अगले और पिछले हिस्से में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, और मैन्युअल ओआरवीएम दिए गए हैं. सुरक्षा की बात करें तो सोनेट के बेस वेरिएंट के साथ डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, पिछले पार्किंग सेंसर्स, अगले पहियों में डिस्क ब्रेक्स और सेंट्रल लॉकिंग के अलावा इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सामान्य तौर पर दिए गए हैं.
एचटीई के बाद बारी आती है एचटीके वेरिएंट की जिनमें पहले बताए गए फीचर्स के अलावा 16-इंच मैटेलिक अलॉय व्हील्स, बेहतर सीट कवर्स, सनग्लास होल्डर, पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, चारों पावर विंडो, फॉलो मी हैडलैंप्स, 3.8-इंच 2-डिन ऑडियो सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स, स्टीयरिंग पर दिए कंट्रोल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूवीओ लाइट सिस्टम दिया गया है. इन वेरिएंट को सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया गया है और दोनों ही इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
मिड स्पेक वेरिएंट
एचटीके प्लस और एचटीएक्स सोनेट के मिड स्पेक वेरिएंट हैं जिनके साथ बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. एचटीके प्लस में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ ऑटो फंक्शन, सिल्वर स्किड प्लेट्स, बेहतर रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम पर लगे टर्न एलईडी सिग्नल लाइट्स, क्रोम हाईलाइट्स और टाइगर नोज़ ग्रिल, डायमंड नर्लिंग पैटर्न, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इलैक्ट्रिक मिरर्स, पिछला डिफॉगर के अलावा पिछले हिस्से में पार्सल ट्रे और चमड़े से ढंका गियरनॉब दिया गया है.
इसके अलावा 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं. कार के साथ गाइडलाइन वाला कैमरा, रियर व्यू मॉनिटर, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इन वेरिएंट्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन मिला है जो 7-स्पीड डीसीअी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : किआ ने भारत में लॉन्च की सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV, शुरुआती कीमत ₹ 6.71 लाख
टॉप मॉडल
एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस किआ सोनेट के टॉप मॉडल हैं जिनके साथ सिल्वर व्हील हब कैप से ढंके 16-इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, एलईडी साउंड मूड लाइट्स, दरवाज़ों पर नकली चमड़े का इस्तेमाल, पिछले हिस्से में वाइपर और वॉशर के अलावा बडे आकार का सीट बैक पॉकेट दिया गया है. एचटीएक्स प्लस के साथ सैगमेंट में पहली बार मिला 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार तकनीक मिली है जो ओवर-दी-एयर अपडेट्स ले सकती है.
ये सभी वेरिएंट्स 7-स्पीकर वाले बोस के प्रिमियम साउंड सिस्टम, सैगमेंट की पहली अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 4.2-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले और वायरस से बचाने वाले स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर के साथ आते हैं. इन वेरिएंट्स के साथ एआई वाइस रिकोगनिशन सिस्टम, हेल्लो किआ वॉक अप कमांड, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो एंटीग्लेयर आईआरवीएम के साथ यूवीओ कंट्रोल्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : किआ सोनेट को मिली 1 महीने में 25,000 से ज़्यादा बुकिंग
जीटीएक्स प्लस या कहें तो जीटी लाइन को सभी फीचर्स दिए गए हैं. इस कार को जितना अच्छा बाहर से बनाया गया है, अंदर से भी सोनेट उतनी ही अच्छी लगती है. जीटी लाइन सोनेट में साथ ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल के साथ लाल ऐक्सेंट और जीटी बैजिंग दी गई है, इनके अलावा कार दमदार बंपर्स, 16-इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स के साथ लाल फिनिश और इर्द गिर्द लाल ऐक्सेंट के साथ क्रोम बेल्टलाइन के साथ आई है. केबिन में नकली चमड़े की स्पोर्ट्स सीट्स के साथ लाल सिलाई, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स के साथ जीटी लाइन लोगो, मैटल पैडल्स, एयर कॉन वेंट्स पर हाई ग्लॉस ब्लैक फिनिश, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्टीयरिंग में दिए ऑडियो कंट्रोल, यूवीओ लाइट एडवांस कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 6-एयरबैग्स मिले हैं.
कौन सा वेरिएंट है पैसा वसूल
अगर आपको अधिक दमदार इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं चाहिए मो कार की बेस ट्रिम ही काफी हो जाती है. मिड स्पेक वेरिएंट की ऑन रोड कीमत लगभग रु 11 लाख होती है जो फीचर्स वही हैं जो किसी प्रिमियम हैचबैक के साथ दिए जाते हैं और ये मिड लेवल के मुकाबले सस्ती भी होती हैं. किआ सोनेट का एचटीके प्लस वेरिएंट सबसे ज़्यादा पैसा वसूल मॉडल है जिसमें आपको खूब सारे फीचर्स मिलते हैं और इसकी ऑनरोड कीमत रु 11 लाख रुपए है. इस मॉडल में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन को छोड़कर बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जिनमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो शामिल है.