किआ मोटर्स ने जल्द आने वाली सोनेट एसयूवी की पहली झलक दिखाई
हाइलाइट्स
किआ मोटर्स इंडिया ने उत्पादन के लिए तैयार किआ सोनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली आधिकारिक झलक जारी कर दी है. फरवरी 2020 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में पहली बार कार को एक कॉन्सेपट के रुप में दिखाया गया था और उस समय इसकी डिजाइन की काफी सराहना भी की गई थी. इस नई छवि में सोनेट के डिज़ाइन के कई आयाम दिख रहे हैं जिसमें चर्चित टोइगर नोस थ्री-डी ग्रिल, एलईडी डीआरएल, अल्लॉय व्हील और रूफ रेल शामिल हैं. हाल ही में दिखाए गए एक टीज़र में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स, एलईडी गाइडलाइट्स और दो लाइट यूनिट को जोड़ती लाल स्ट्रिप भी दिखाई दी थी.
कार का त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाना अनुमानित है
किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और किआ डिजाइन सेंटर के प्रमुख करीम हबीब ने कहा, “नई किआ सोनट के साथ, हमारी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक मजबूत चरित्र देने की महत्वाकांक्षा थी जो केवल बड़े वाहनों में पाया जाता है. हमने इसे यही ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है और हम मानते हैं कि यह एक शानदार एसयूवी है जो एक विशिष्ट स्पोर्टी रवैया और आत्मविश्वास वाला रुख अपनाती है. हमने नए किआ सोनट को उन रंगों में बनाया है जो भारत की महान सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं”
यह भी पढ़ें: किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV के लॉन्च से पहले कंपनी ने जारी किया टीज़र
किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV 7 अगस्त 2020 को भारत में पेश की जाएगी और दुनिया में सबसे पहले इसे भारत में ही दिखाया जाएगा. दुनिया भर के बाकी बाज़ारों में ये एसयूवी भारत के बाद लॉन्च की जाएगी. कार का त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाना अनुमानित है और भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू, मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नैक्सॉन और महिंद्रा XUV300 से होगा.