carandbike logo

KTM अगले 2 साल में यूरोप में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरु करेगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
KTM To Sell Electric Version Of Chetak In Europe From Q1 CY2024
केटीएम के मुताबिक वह 2024 की पहली तिमाही से बजाज चेतक ई-स्कूटर को यूरोप में बेचने के लिए तैयार है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 22, 2023

हाइलाइट्स

    स्विस स्पोर्ट्स बाइक निर्माता केटीएम, जिसकी बजाज ऑटो के साथ एक साझेदारी है, ने कहा है है कि वह यूरोप में 2024 की पहली तिमाही में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू करेगी. अपनी दूसरी पीढ़ी में चेतक, यूरोप जैसे बाजार के लिए एक बढ़िया कम्यूटर विकल्प है. योजना के मुताबिक 2024 की शुरुआत से इस ई-स्कूटर की यूरोप में बिक्री शुरु हो सकती है. केटीएम ब्रांड के मालिक पेरियर मोबिलिटी के मुख्य कार्यकारी स्टीफन पियर ने इस बात की जानकारी दी.

    Bajaj

    बजाज अब तक भारत में 24,000 से अधिक चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री कर चुकी है

    1972 में अपनी शुरुआत के बाद से, चेतक भारत में दशकों से एक घरेलू नाम रहा है, लेकिन चूंकि कंपनी ने बाइक पर ध्यान दिया इसलिए 2006 में चेतक कि बिक्री को बंद कर दिया गया. स्कूटर ने अक्टूबर 2019 में ईवी के रूप में वापसी की और तब से रु 1.4 लाख की कीमत पर इसकी 24,000 से अधिक इकाइयां बेची गई हैं. स्कूटर अब देश के 40 शहरों में उपलब्ध है.

    यह भी पढ़ें: बजाज के चाकन प्लांट से केटीएम ने 10 लाख मोटरसाइकिलें बनाने का आंकड़ा पार किया

    बजाज केटीएम की साझेदारी अक्टूबर 2007 में शुरू हुई थी और पहली बाइक 2011 में पेश की गई थी. हाल ही में दोनो ने मिलकर भारत में 10 लाख केटीएम बाक्स बनाने के आंकड़ा पार किया है. कंपनी के मुताबिक इनमें से आधी भारतीय सड़कों पर हैं और बाकी लगभग 70 देशों को निर्यात की जाती हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल