carandbike logo

लैंबॉर्गिनी इसी दशक में लाएगी अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरकार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lamborghini Electrified Range Coming By 2024
कंपनी का कहना है कि वह पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन पर काम शुरू करेगी जिसे संभवतः इस दशक के दूसरे हिस्से तक लॉन्च किया जाएगा. जानें कितना बड़ा है निवेश?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2021

हाइलाइट्स

    इटली की कार निर्माता लैंबॉर्गिनी ने हाल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोडमैप खुलासा किया है जिसे डिरेज़िओने कोर टोराई नाम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि वह पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन पर काम शुरू करेगी जिसे संभवतः इस दशक के दूसरे हिस्से तक लॉन्च किया जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि लैंबॉर्गिनी की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरकार 2030 से पहले बाजार में मौजूद होगी. इसी बीच कंपनी 2025 के अंत तक अपने सभी वाहनों के साथ हाईब्रिड विकल्प पेश करने की नीति बना रही है.

    bjv2kh58लैंबॉर्गिनी की पहली हाईब्रिड कार सिआन है
    साल 2025 तक कंपनी की तीनों कारें - अवेंटाडोर, हुराकन और उरुस को हाईब्रिड बना लिया जाएगा. बता दें कि लैंबॉर्गिनी की पहली हाईब्रिड कार सिआन है जिसमें अवेंटाडोर एसवीजे से लिया गया 6.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी-12 लगा है जो 48-वोल्ट माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ आता है और यह अलग से इंजन को 33 बीएचपी ताकत देता है, इसके बाद कार का इंजन 8,500 आरपीएम पर 808 बीएचपी ताकत बनाता है और सिर्फ 2.8 सेकंड में यह कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
    g72mejfलैंबॉर्गिनी की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरकार 2030 से पहले बाजार में मौजूद होगी

    लैंबॉर्गिनी अपनी कारों को सिर्फ हाईब्रिड विकल्प ना देते हुए एक कदम और आगे जाने वाली है. जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि इसी दशक में कंपनी अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरकार बाज़ार में लाने वाली है. वाहनों को हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक बनाने के लिए लैंबॉर्गिनी अगले चार साल में 1.5 बिलियन यूरो निवेश करेगी. कंपनी के इतिहास में किया गया यह अबतक का सबसे बड़ा निवेश होगा. 2025 के अंत तक कंपनी अपने वाहन से निकलने वाले सीओ2 को 50 प्रतिशत तक कम करने की लक्ष्य लेकर चल रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय लैंबॉर्गिनी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल