carandbike logo

लेम्बोर्गिनी हुराकान स्टेराटो ऑल टेरेन पेश हुई, बनेंगी केवल 12 कारें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lamborghini Huracan Sterrato All Terrain Revealed: Restricted To Just 12 Units
लेम्बोर्गिनी हुराकान स्टेराटो ऑल टेरेन उबड़-खाबड़ सड़कों के लिए बनी है और एक लिमिटेड-एडिशन मॉडल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2024

हाइलाइट्स

  • स्टेराटो ऑल टेरेन को ब्रांड के एड पर्सनम स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया है
  • स्टेरेटो लिमिटेड-एडिशन में दुनिया के विभिन्न इलाकों से प्रेरित चार लुक हैं
  • कार के सभी युनिट पहले ही बिक चुके हैं

लेम्बोर्गिनी ने अपनी स्पोर्ट्सकार हुराकान का एक नया स्टेराटो ऑल टेरेन मॉडल पेश किया है. यह लिमिटेड-एडिशन कार उबड़-खाबड़ सड़कों के लिए बनी है और इस साल के अंत में असेंबली लाइन से निकाला जाएगा है. लेम्बोर्गिनी इसकी केवल 12 युनिट ही बनाएगी.

 

Lamborghini Huracan Sterrato All Terrain 1

कार के सभी युनिट पहले ही बिक चुके हैं.

 

कंपनी के अनुसार, नई लेम्बोर्गिनी हुराकान स्टेराटो ऑल टेरेन में चार अलग-अलग लुक हैं जो बर्फ, रेत, ऑफ-बीट ट्रैक और रेगिस्तान से प्रेरणा लेते हैं. इनको नेवे (बर्फ), सबिया (रेत), बॉस्को (हरा ट्रैक), और टेरा (बजरी) नाम दिया गया है.

 

यह भी पढ़ें: लेम्बॉर्गिनी Revuelto हाइब्रिड सुपरकार भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 8.89 करोड़

 

हुराकान स्टेराटो ऑल टेरेन में वही 5.2-लीटर वी10 इंजन लगा है जो 602 बीएचपी और 560 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो चारों पहियों को ताकत देता है. 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.8 सेकंड में पहुंचती है और अधिकतम गति 260 किमी प्रति घंटा है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय लैंबॉर्गिनी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल