लैंबॉर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन भारत में लॉन्च, अपने हिसाब से बदल सकेंगे SUV
हाइलाइट्स
लैंबॉर्गिनी इंडिया ने अपनी दमदार उरुस का ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन देश में लॉन्च कर दिया है जिसमें SUV को अपने हिसाब से ढालने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं. इसी साल पेश किए गए पर्ल कैप्सूल एडिशन की तरह नए ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन में पर्सनलाइज़ेशन को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया गया है, इसमें SUV के बाहरी और अंदरुनी हिस्से को दो रंगों के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है. नए उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन को मैट फिनिश वाले 4 रंग - ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर और ग्रे में पेश किया गया है जो कैंडी कलर्स हाईलाइट्स के साथ आए हैं. ये ग्रीन, ऑरेंज और येल्लो रंग SUV के अगले स्प्लिटर, डोर सिल्स और स्पॉइलर में देखे जा सकते हैं.
नए मॉडल को बड़े 23-इंच के रिम्स भी दिए गए हैं. लैंबॉर्गिनी का कहना है कि ग्राहकों के पास चुनने के लिए 16 रंगों के कॉम्बिनेशन होंगे, वहीं दो रंगों वाली ये थीम केबिन में भी देखने को मिलती है जो वेंटिलेटेड अल्कांतारा सीटों और डैशबोर्ड पर मैट कार्बन फाइबर फिनिश जैसे कई और फीचर्स के साथ आता है. लैंबॉर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन के केबिन को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है और यहां अगले और पिछले हिस्से में आपको दो रंगों वाला खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. SUV की सभी सीट्स पर तुरपाई से उरुस लिखा गया है.
ये भी पढ़ें : लैंबॉर्गिनी ने कम समय में किया इस SUV का रिकॉर्ड उत्पादन, जानें उरुस के बारे में
SUV के साथ 4.4-लीटर का बाइ-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम में आता है. यह इंजन 641 बीएचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और कंपनी ने इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल सामान्य मॉडल से महंगा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ 16 लाख रुपए रखी गई है. सिर्फ 3.6 सेकंड में ही SUV 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 305 किमी/घंटा है जो इसे दुनिया की सबसे तेज़ रफ्तार SUV में एक बनाते हैं. भारत में लैंबॉर्गिनी उरुस का मुकाबला बेंटले बेंटायगा, ऐस्टन मार्टिन डीबीएक्स और मसेराती लेवांते से हो रहा है.