carandbike logo

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एलएमएल और Saera इलेक्ट्रिक ने मिलाया हाथ

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
LML And Saera Electric Partner For Electric Two-Wheeler Manufacturing
एलएमएल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ वापसी कर रही है, जिसका निर्माण हरियाणा के बावल में Saera इलेक्ट्रिक के प्लांट में किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 14, 2022

हाइलाइट्स

    Saera इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (SEAPL) ने लोहिया मशीन्स लिमिटेड (LML) के साथ अनुबंध निर्माण समझौता किया है. एलएमएल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ वापसी कर रही है, जिसका निर्माण हरियाणा के बावल में सायरा इलेक्ट्रिक के प्लांट में किया जाएगा. एलएमएल ने हाल ही में तीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स - मूनशॉट ई-मोटरसाइकिल, स्टार ई-स्कूटर और ओरियन ईबाइक लॉन्च करने की घोषणा की है, जो अगले साल अगले साल बाजार में आ जाएगी.

    यह भी पढ़ें: एलएमएल ने पेश किए 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2023 में होंगे लॉन्च

    Bawal

    Saera इलेक्ट्रिक ऑटो के एमडी नितिन कपूर ने कहा "एलएमएल जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ Saera का ताजा सहयोग भारतीय सड़कों पर स्वच्छ गतिशीलता के प्रवेश को बढ़ाने के हमारे प्रयास की दिशा में एक और कदम है. Saera ने लंबे समय से व्यक्तिगत और शहरी आवागमन और सेटिंग के मानदंडों को सुरक्षा के नए मानकों से फिर से परिभाषित करके ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया है." 

    LML

    साझेदारी के तहत, इन एलएमएल वाहनों का निर्माण हरियाणा के बावल स्थित सायरा प्लांट में किया जाएगा। संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया और 36,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की है. Saera इलेक्ट्रिक वर्तमान में अपने बावल प्लांट में L3 श्रेणी में अपने यात्री और कार्गो वाहनों का निर्माण कर रही है और यात्री और कार्गो दोनों सेगमेंट में L5 श्रेणी में अपना नया उत्पाद लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। कंपनी आईसीएटी से मंजूरी का इंतजार कर रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 14, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल