मेड-इन-इंडिया सुज़ुकी बलेनो जापान में लॉन्च हुई
सुज़ुकी ने बुधवार को जापान में मेड-इन-इंडिया बलेनो को लॉन्च किया। इस कार को 2015 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था। भारत में इस कार को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था।
हाइलाइट्स
सुज़ुकी ने बुधवार को जापान में मेड-इन-इंडिया बलेनो को लॉन्च किया। इस कार को 2015 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था। भारत में इस कार को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था।
भारत में अब तक मारुति सुज़ुकी बलेनो को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इस कार को हरियाणा के मानेसर स्थिर मारुति सुज़ुकी के प्लांट में तैयार किया जा रहा है। ये कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी की जा रही है।
पढ़ें: मारुति सुजुकी बलेनो की बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख के पार
मारुति स़ुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, केनिची आयुकावा ने कहा, 'भारत में तैयार बलेनो को जापान में लॉन्च करना कपंनी के लिए काफी गर्व की बात है। इससे भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' कैंपेन को और बल मिलेगा। मुझे यकीन है कि बलेनो जापानी ग्राहकों को भी उतनी ही पसंद आएगी।'
पढें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा भारत में लॉन्च हुई, कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू
जापान में बलेनो के लॉन्च कार्यक्रम में जापान में भारत के एंबेसडर सुजान आर. चिनॉय ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा, 'मारुति सुजुकी विश्व के 125 देशों में अपनी कारों को एक्सपोर्ट करती है इससे इस कंपनी के क्वालिटी का पता चलता है। मुझे यकीन है कि भारत में तैयार ये कार जापान में भी सफल साबित होगी।'
जापान में लॉन्च हुई सुज़ुकी बलेनो में 1.2-लीटर डुअलजेट लगा है। हालांकि, 13 मई को बलेनो 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन वेरिएंट भी लॉन्च होने वाला है। भारत में उपलब्ध मारुति सुज़ुकी बलेनो में 1.2-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीडीआईएस डीज़ल इंजन लगा है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।
भारत में अब तक मारुति सुज़ुकी बलेनो को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इस कार को हरियाणा के मानेसर स्थिर मारुति सुज़ुकी के प्लांट में तैयार किया जा रहा है। ये कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी की जा रही है।
पढ़ें: मारुति सुजुकी बलेनो की बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख के पार
मारुति स़ुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, केनिची आयुकावा ने कहा, 'भारत में तैयार बलेनो को जापान में लॉन्च करना कपंनी के लिए काफी गर्व की बात है। इससे भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' कैंपेन को और बल मिलेगा। मुझे यकीन है कि बलेनो जापानी ग्राहकों को भी उतनी ही पसंद आएगी।'
पढें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा भारत में लॉन्च हुई, कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू
जापान में बलेनो के लॉन्च कार्यक्रम में जापान में भारत के एंबेसडर सुजान आर. चिनॉय ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा, 'मारुति सुजुकी विश्व के 125 देशों में अपनी कारों को एक्सपोर्ट करती है इससे इस कंपनी के क्वालिटी का पता चलता है। मुझे यकीन है कि भारत में तैयार ये कार जापान में भी सफल साबित होगी।'
जापान में लॉन्च हुई सुज़ुकी बलेनो में 1.2-लीटर डुअलजेट लगा है। हालांकि, 13 मई को बलेनो 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन वेरिएंट भी लॉन्च होने वाला है। भारत में उपलब्ध मारुति सुज़ुकी बलेनो में 1.2-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीडीआईएस डीज़ल इंजन लगा है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।
Last Updated on March 10, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.