carandbike logo

महिंद्रा e2o प्लस इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, कीमत 5.46 लाख रुपये से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra e2o Plus Electric Car Launched In India; Prices Start At ₹ 5.46 Lakh Hindi
महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए शुक्रवार को महिंद्रा e20 प्लस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 21, 2016

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा e2o प्लस में 4-डोर हैं और व्हीलबेस को भी बढ़ाया गया है
  • महिंद्रा e2o प्लस के लुक में कई बदलाव किए गए हैं
  • महिंद्रा e2o प्लस के पावर और रेंज में भी सुधार किया गया है
महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए शुक्रवार को महिंद्रा e2o प्लस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया। इससे पहले कंपनी ने महिंद्रा e-Verito और e-Supro वैन को बाज़ार में उतारा था। महिंद्रा e2o प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.46 लाख रुपये से लेकर 8.46 लाख रुपये तक रखी गई है।
 
mahindra e2o plus rear 827x510

कंपनी का दावा है कि कार की केबिन स्पेस 150-लीटर की है और इसमें काफी जगह है। कार की लंबाई को 310mm बढ़ाया गया है और अब ये 3590mm की है। वहीं कार का व्हीलबेस 300mm बढ़ने के बाद 2258mm हो गया है।
 
mahindra e2o plus front 827x510

महिंद्रा e2o प्लस इलेक्ट्रिक कार में नया ग्रिल लगाया गया है। इसके अलावा, कार में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ऑन-बोर्ड कम्प्यूटर भी लगाया गया है। कार में एक SOS फीचर भी दिया गया है जो बैटरी कम होने पर ड्राइवर को वार्निंग देगा और 7-10 किलोमीटर का अतिरिक्त रेंज देगा। इस सिस्टम का इस्तेमाल कार में दिए गए बटन और स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप के ज़रिए इस कार को स्विच ऑन/ऑफ और लॉक/अनलॉक भी किया जा सकता है।
 
mahindra e2o plus rear seat 827x510

ज्यादातर इलेक्ट्रिक मोटर 110 किलोमीटर तक का रेंज देते हैं। कार में लगा मोटर 40 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है। कार में 210ah लिथियम-इऑन बैटरी भी लगाया गया है जो कार की ड्राइविंग रेंज को 140 किलोमीटर तक बढ़ा देता है। कार की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है। महिंद्रा e2o प्लस को पूरी तरह से चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है।
Calendar-icon

Last Updated on October 21, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल