carandbike logo

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के अंदर झरने का पानी घुसने वाले वीडियो के जवाब में कंपनी ने साझ किया नया वीडियो

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Releases Video In Response To Scorpio-N Waterfall Controversy
महिंद्रा ने यह भी कहा कि वीडियो पेशेवर मार्गदर्शन में बनाया गया था और दूसरों से अनुरोध किया कि वे उसी स्टंट को न दोहराएं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 6, 2023

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने पहले सामने आए एक के वीडियो के जवाब में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक स्कॉर्पियो के अंदर पानी रिसता दिख रहा था. यह वीडियो एक मालिक द्वारा पोस्ट किया गया था जिसने अपनी स्कॉर्पियो एन को एक झरने के नीचे पार्क किया था और सनरूफ के माध्यम से कार के कैबिन के अंदर पानी लीक होने पर एक अप्रिय आश्चर्य हुआ. महिंद्रा ने जवाब में एक और स्कॉर्पियो एन को झरने के नीचे रखकर अपना वीडियो जारी किया है ताकि यह साबित किया जा सके कि ऐसे हालात में गाड़ी में पानी नहीं घुसेगा. महिंद्रा ने यह भी कहा कि वीडियो पेशेवर मार्गदर्शन में बनाया गया था और दूसरों से अनुरोध किया कि वे उसी स्टंट को न दोहराएं.

     

    Just another day in the life of the All-New Scorpio-N. pic.twitter.com/MMDq4tqVSS

    — Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) March 4, 2023

     

     

    स्कॉर्पियो एन ₹12.74 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जो सबसे महंगे मॉडल के लिए ₹24.05 लाख तक जाती है. यह कार 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे विकल्पों के साथ कई फीचर्स के साथ उपलब्ध है. कार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 200 बीएचपी बनाता है और इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन130 बीएचपी ताकत पैदा करता है. हालांकि डीजल इंजन को कुछ वैरिएंट्स में 172 बीएचपी की उच्चतम ताकत मिलती है.  
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल