महिंद्रा ने किसानों के लिए शुरू किया एम-प्रोटैक्ट कोविड प्लान, Rs. 1 लाख तक लाभ
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण सेक्टर ने रविवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय किसानों के लिए एम-प्रोटैक्ट कोविड प्लान पेश किया है. नए ग्राहकों के लिए केंद्रित इस प्लान में कंपनी इस चुनौतीपूर्ण समय में किसानों की मदद करना चाहती है जहां पूरा देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में नए महिंद्रा ट्रैक्टर के ग्राहकों और उनके परिवार को संक्रमण होने पर उनके बचाव की नीति कंपनी ने बनाई है. यह प्लान महिंद्रा ट्रैक्टर्स की पूरी रेन्ज पर उपलब्ध कराया जा रहा है और सिर्फ मई 2021 में ट्रैक्टर की खरीद पर यह सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी.
एम-प्रोटैक्ट कोविड प्लान के अंतर्गत महिंद्रा अनोखी कोविड मेडिक्लेम पॉलिसी के ज़रिए ग्राहकों को रु 1 लाख तक कवर देगी, इसमें घर में रहकर कोविड से जंग लड़ने वालों को भी फायदा पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 के इलाज में लगने वाली राषि के लिए प्री-अप्रूव्ड लोन की व्यवस्था भी यहां की गई है. बदकिस्मती से ग्राहक की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर यह लोन महिंद्रा लोन सुरक्षा द्वारा कवर भी होगा.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा मराज़ो ऑटोमैटिक भारत में जल्द होगी लॉन्च, KUV100 पर भी मिली सफाई
इस बारे में बात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सैक्टर के प्रेसिडेंट, हेमंत सिक्का ने कहा कि, “महिंद्रा में हम ग्राहकों का खयाल रखते हैं और कोविड-19 महामारी में जिन्हें सबसे ज़्यादा मदद चाहिए, उन लोगों के लिए कंपनी ने कई सारे कदम उठाए हैं. हमारा नया एम-प्रोटैक्टिव कोविड प्लान एक नई पहल है जो किसानो को लक्ष्य बनाकर शुरू किया गया है. एम-प्रोटैक्ट में हमे कोविड-19 से होने वाली परेशानियों में किसानों की मदद करने का मौका मिला है. इस प्लान से हमारी उम्मीद है कि किसान और उनके परिवार को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.”