लॉगिन

महिंद्रा ने हल्के ट्रैक्टरों की नई Oja सीरीज़ को किया पेश, डिलेवरी अक्टूबर से होगी शुरू

ओजा सीरीज़ में चार सेग्मेंट के तहत ट्रैक्टर शामिल हैं, जिसमें भारत को दो सेग्मेंट के तहत सात मॉडल मिलते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा ने भारतीय और वैश्विक दोनों बाजारों के लिए एक नई ट्रैक्टर रेंज को पेश किया है. ओजा नाम की नई ट्रैक्टर सीरीज़ में चार प्लेटफार्मों पर आधारित मॉडल होंगे, जिसमें सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, छोटी उपयोगिता और बड़ी उपयोगिता सीरीज़ शामिल है. कंपनी ने बड़े उपयोगिता मॉडल को फिलहाल नहीं दिखाया है, कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए छोटे उपयोगिता और कॉम्पैक्ट सीरीज़ मॉडल के लिए अधिक जानकारी और कीमतों का खुलासा किया है.

     

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर आधारित वैश्विक पिक-अप के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

     

    ट्रैक्टरों की कॉम्पैक्ट सीरीज़ में इंजन के आधार पर चार मॉडल शामिल हैं, जबकि छोटी उपयोगिता सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हैं. मॉडलों की दोनों सीरीज़ में 20.2 बीएचपी से 40.5 बीएचपी तक की ताकत वाले तीन-सिलेंडर डीजल इंजन का उपयोग किया जाता है और कई अनुप्रयोगों के लिए शटल और क्रीपर ट्रांसमिशन के साथ 980 किलोग्राम तक की ढुलाई क्षमता है. महिंद्रा का कहना है कि यह रेंज भारत में अक्टूबर 2023 से उपलब्ध हो जाएगी और इसको कंपनी के जहीराबाद प्लांट में बनाया जाएगा.

    कॉम्पैक्ट सीरीज़ में 2121, 2124, 2127 और 2130 शामिल हैं, जबकि छोटी उपयोगिता सीरीज़ में 3132, 3138 और 3140 शामिल हैं. अभी महिंद्रा ने केवल 2127 और 3140 की कीमतों का खुलासा किया है, जिनकी कीमत क्रमशः ₹5.64 लाख और ₹7.35 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) है.

    Mahindra Oja 1

    विक्रम वाघ, सीईओ, फार्म डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, “ओजा ट्रैक्टर रेंज भारतीय खेती में एक आदर्श बदलाव पेश कर रहा है. मानक के रूप में 4WD क्षमताओं के साथ, अग्रणी ऑटोमेटिक कंट्रोल पूरी रेंज में सटीकता और प्रदर्शन को बढ़ाते हैं. ऑपरेटर के प्रयास को कम करने और फसल को बढ़ाने से हम मशीनीकृत खेती को फिर से परिभाषित करने के लिए बागवानी और अंगूर की खेती जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों को अपनाने में सक्षम हो सकते हैं."

     

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने थार.ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट को पेश किया

     

    महिंद्रा अपने नए ओजा ट्रैक्टर सीरीज़ को तीन तकनीकी पैकेजों, प्रोजा, मायोजा और रोबोजा के साथ भी पेश कर रहा है. प्रोजा या पैक का उद्देश्य मैन्युअल कामों को कम करना और कई अनुप्रयोगों के लिए मशीनरी के उपयोग को बढ़ाना है. पैक में 0.3 किमी प्रति घंटे की कम गति पर संचालन के लिए क्रीपर मोड, कई फॉरवर्ड और रिवर्स गियर के उपयोग की पेशकश करने वाला एक शटल गियरबॉक्स, एक टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग और एक इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसफर शामिल है, जिसे एक बटन को दबाकर निष्क्रिय किया जा सकता है.

     

    मायोजा टेलीमैटिक्स पैकेज है जो कुछ कनेक्टेड फीचर्स जैसे लाइव लोकेशन, सर्विस अलर्ट, फ्यूल लेवल की निगरानी और बहुत कुछ देता है. इस बीच रोबोजा ने पावर ट्रांसफर आउटलेट के लिए ऑटो कट-ऑफ फ़ंक्शन, ऑटो-इम्प्लीमेंट लिफ्ट और ऑटो वन साइड ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ पैकेज में ऑटोमेशन जोड़ा है जो मोड़ते समय सक्रिय होता है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on August 16, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें