carandbike logo

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का एडवेंचर एडिशन पेश हुआ, मिला ज़्यादा दमदार लुक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Scorpio-N Adventure Edition Revealed
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एडवेंचर एडिशन को दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया है और इसमें कई अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें नए बंपर, अलॉय और टायर शामिल है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2024

हाइलाइट्स

  • एडिशन में बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए बदलाव किए गए हैं
  • स्कॉर्पियो-एन एडवेंचर एडिशन में नए बंपर, अलॉय और रूफ रैक हैं
  • ताकत उसी 2.2-लीटर डीजल इंजन से आती है

महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए नया स्कॉर्पियो-एन एडवेंचर एडिशन पेश किया है जिससे भारत में बनी एसयूवी को एक नया दमदार लुक मिला है. एडवेंचर एडिशन को नए बंपर, अलॉय और टायर सहित कई बदलाव मिले हैं. नई पेशकश अब दक्षिण अफ्रीका में स्कॉर्पियो-एन रेंज में सबसे महंगा वेरिएंट है.

 

Mahindra Scorpio N Adventure Edition South Africa 2

स्कॉर्पियो-एन एडवेंचर एडिशन की कीमत 644,499 रैंड (लगभग रु 29.29 लाख) है.
 

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एडवेंचर एडिशन कठिन इलाकों से निपटने के लिए तैयार दिखता है. नए बंपर छोटे हैं और मेटल से बने हैं, जिससे अप्रोच और डिपार्टर एंगल में सुधार हुआ है. अगले बम्पर में टो बार, रिकवरी हुक, हाई-लिफ्ट जैकिंग पॉइंट, असिस्ट लाइट और एक विंच भी दी गई है.
 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा 2030 तक भारत में 16 नए मॉडल करेगी लॉन्च, 7 ईवी भी होंगी शामिल
 

स्कॉर्पियो-एन एडवेंचर एडिशन में एक ब्लैक-आउट रूफ रैक भी लगा है, जबकि एसयूवी हाई-प्रोफाइल ऑल-टेरेन टायरों के साथ नए 18-इंच अलॉय पर चलती है. जहां आर्च में अलग क्लैडिंग भी मिलती है वहीं पिछला हिस्सा वैसा ही है लेकिन इसमें नया बम्पर है. कार के इजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल