महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के सस्ते वेरिएंट्स को 3 नए सुरक्षा फीचर्स मिले
हाइलाइट्स
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन के निचले वेरिएंट्स में एक अहम बदलाव किया है. कंपनी एसयूवी के सबसे सस्ते Z2 और Z4 मैनुअल वेरिएंट्स के खरीदारों के लिए अब कुछ नए सुरक्षा पीचर्स को विकल्प के रुप में पेश कर रही है. ग्राहक अब अपनी कार को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ चुन सकते हैं. लॉन्च के बाद से ही Z4 ऑटोमैटिक और उसके ऊपर के वेरिएंट्स को ही यह फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिले थे.
कदम कार की पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है.
इन फीचर्स के लिए ग्राहकों को रु 50,000 अतिरिक्त चुकाने होंगे. मानक Z2 पेट्रोल की कीमत रु 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) है, और इस सुरक्षा पैक के साथ कीमत बढ़ाकर रु 12.49 लाख कर दी गई है. महिंद्रा ने इन नए वेरिएंट्स को Z2 (E) और Z4 (E) नाम दिया है. यह देखा जाना बाकी है कि महिंद्रा कब इन फीचर्स को कार के निचले वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर पेश करती है.
यह भी पढ़ें: 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ महिंद्रा थार का नया 4x2 वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च
यह खबर स्कॉर्पियो-एन के हालिया क्रैश टेस्ट के बाद आई है, जहां कार को 5-स्टार रेटिंग मिली थी. ग्लोबल एनकैप की इस पांच सितारा रेटिंग को सुरक्षित करने के लिए क्रैश टेस्ट के पांच महीने के अंदर कार में इन फीचर्स का होना ज़रूरी था और इसलिए कंपनी ने यह कदम उठाया है.