carandbike logo

महिंद्रा XUV400 एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी शुरु हुई, बोली 21 मिनट में Rs. 1 करोड़ के पार गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV400 Exclusive Edition Auction Open; Bidding Crosses Rs 1 Crore In 21 Minutes
XUV400 के स्पेशल एडिशन को महिंद्रा के मुख्य डिजाइन अधिकारी प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमझिम दादू ने मिलकर बनाया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 26, 2023

हाइलाइट्स

    वन-ऑफ-वन महिंद्रा XUV400 'रिमज़िम दादू x बोस' की नीलामी अब शुरु हो गई है, जिसमें विजेता को महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, आनंद महिंद्रा कार की चाबी सौंपेंगे. नीलामी ने एक मजबूत शुरुआत की है, और पहले 21 मिनट के भीतर बोली रु 1 करोड़ को पार कर गई. अभी आगे बोली लगाने के लिए पांच दिन और बाकी हैं. इच्छुक लोग 31 जनवरी को बंद होने वाली नीलामी के लिए कार एंड बाइक वेबसाइट पर बोली लगा सकते हैं.

    XUV

    वन-टू-वन एक्सयूवी400 के कैबिन में बहुत सारे नायाब डिजाइन तत्व देखने को मिलते हैं.

    महिंद्रा ऑटो के मुख्य डिजाइन अधिकारी प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमझिम दादू के बीच सहयोग से बनी, वन-टू-वन एक्सयूवी400 में खास तौर से कैबिन में बहुत सारे नायाब डिजाइन तत्व हैं. इसमें सीटों में हेडरेस्ट में 'रिमज़िन दादू x बोस' की सिलाई की गई है, जबकि बैकरेस्ट में नीले रंग का को शामिल किया गया है. बाहर बोनट, सी-पिलर और टेलगेट पर पर "रिमज़िम दादू x बोस" का बैज लगा है, जबकि पहिए भी काले रंग के हैं.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू हुई, बुकिंग राशि ₹ 21,000

    एक्सक्लूसिव एडिशन के विजेता को हैदराबाद में फॉर्मूला ई रेस के दौरान होने वाले एक विशेष कार्यक्रम आनंद महिंद्रा कार की चाबियां सौपेंगे. विजेता को रेस देखने के लिए एक विशेष पास भी मिलेगा. नीलामी से आई कमाई को 28 नवंबर, 2022 को घोषित महिंद्रा राइज सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स के विजेताओं को समर्थन देने या कार के मालिक की पसंद की एनजीओ को दान कर दिया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल