carandbike logo

महिंद्रा एक्सयूवी 700 को मिलीं 1 लाख से ज्यादा बुकिंग, वेटिंग पीरियड पहुंचा 4 महीने

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV700 Receives More Than 1 Lakh Bookings In 4 Months Waiting Period Continues To Climb
महिंद्रा एक्सयूवी700 और यहाँ तक कि थार की प्रतीक्षा अवधि (वेटिंग पीरियड) 6 महीने से अधिक है और कंपनी का कहना है कि वेंटिंग पीरियड जल्द कम होता नहीं दिख रहा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 10, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था और तब से कंपनी एसयूवी को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से काफी खुश है, कार खरीदने के लिए बुकिंग ऑनलाइन खुलने के मात्र 3 घंटे के भीतर ही एसयूवी 50,000 से ज्यादा एक्सयूवी700 को लोगों ने बुक कर लिया था. कंपनी ने आज घोषणा की कि एक्सयूवी700 को 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं और ये कार के लॉन्च के बाद से केवल 4 महीनों में आई हैं.

    यह भी पढ़ें : अभिनेता रणवीर शोरी ने खरीदी महिंद्रा XUV700

    महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलेवरी को प्राथमिकता दी गई है और उन्होंने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ही इसकी डिलेवरी शुरू कर दी थी, जबकि डीजल संस्करण की डिलेवरी नवंबर 2021 के अंत में शुरू हुई थी. हालाँकि, एसयूवी के 7 सीटर वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि (वेटिंग पीरियड) ग्राहकों के लिए एक मुद्दा बना हुआ है, जबकि इसके ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं.

    n4l527b
    सेमी-कंडक्टर की कमी ने एक्सयूवी700 की प्रतीक्षा अवधि बढ़ाने का काम किया है

    तीसरी तिमाही में वित्तीय परिणामों के दौरान प्रतीक्षा अवधि के बारे में बात करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ, विजय नाकरा ने कहा, "सेमी-कंडक्टरों की आपूर्ति एक मुद्दा बनी रहेगी और हमें अगले 6-9 महीनों तक सामान्य स्थिति के संकेत नहीं दिख रहे हैं. एक्सयूवी700 और थार पर अधिक प्रतीक्षा अवधि जारी रहेगी, लेकिन कुल मिलाकर, यदि आप देखते हैं कि उच्च मांग वाले मॉडल की प्रतीक्षा अवधि 6 महीने से अधिक है और इनकी प्रतीक्षा अवधि को कम करने में कुछ समय लगेगा."

    एसयूवी को चार प्रमुख ट्रिम्स - MX, AX3, AX5, और AX7 में पेश किया गया है, जिन्हें इंजन, ट्रांसमिशन और AWD विकल्पों के आधार पर 23 अलग-अलग मॉडलों में पेश किया गया है. एक्सयूवी 700 की कीमत रु.12.95 लाख से शुरू होती है, जो रु. 23.80 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल