carandbike logo

महिंद्रा कारों की बाज़ार में भारी मांग जारी, 2.86 लाख एसयूवी की डिलीवरी बाकी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Yet To Deliver 2.86 Lakh SUVs, No Relief In Waiting Period For Top-Spec XUV700, Thar RWD
कंपनी के पास स्कॉर्पियो परिवार की वर्तमान में लगभग 1.20 लाख बुकिंग हैं जो सभी कारों में सबसे ज़्यादा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2023

हाइलाइट्स

    महिंद्रा की एसयूवी रेंज की मांग बाज़ार में लगातार जारी है, जिससे कार निर्माता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में कंपनी के यात्री वाहनों के लिए कुल 2.86 लाख बुकिंग बकाया हैं, जो कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के अंत में बकाया बुकिंग की संख्या (2.81 लाख वाहन) से थोड़ी अधिक है. कंपनी की मानें तो उसे इस साल की दूसरी तिमाही में हर महीने 51,000 नए ऑर्डर मिले हैं जिसमें सबसे आगे स्कॉर्पियो परिवार है.

    20210406061737 Mahindra Thar RT lead

    XUV700 और थार रियर व्हील ड्राइव के लिए भी भारी मांग बनी हुई है.


    कार निर्माता के पास 2.86 लाख कुल बुकिंग में से 40 प्रतिशत से अधिक - लगभग 1.20 लाख ऑर्डर - स्कॉर्पियो परिवार के हैं, जिसमें स्कॉर्पियो क्लासिक और नई स्कॉर्पियो एन शामिल हैं. स्कॉर्पियो एन की महिंद्रा के सभी मॉडलों में सबसे ज़्यादा मांग है और इसकी हर महीने 10,000 से अधिक बुकिंग हो रही है. महिंद्रा ने कहा है कि कार की वेटिंग फिल्हाल 9 महीने से थोड़ी ज़्यादा है.
    यह भी पढ़ें: भारत में बनी इन कारों को मिली ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार्स की सुरक्षा रेटिंग
    थार दूसरे स्थान पर है जिसकी 76,000 से अधिक कारों की डिलेवरी अभी बाकी है. ऑफ-रोडर को हर महीने 10,000 से अधिक बुकिंग मिल रही हैं. XUV700 की भी मजबूत बिक्री जारी है और महिंद्रा को इसके 70,000 ऑर्डर पूरे करने हैं. हर महीने इसकी भी लगभग 9,000 बुकिंग आ रही हैं.
    XUV300 और XUV400 की लगभग 10,000 बुकिंग बकाया हैं जबकि जबकि बोलेरो परिवार की 11,000 कारों की डिलेवरी बाकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल