carandbike logo

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का CNG वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 5.95 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Alto K10 S-CNG Variant Launched In India, Priced At Rs. 5.95 Lakh
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 एस-सीएनजी केवल एक वैरिएंट - VXI में पेश की जाएगी. इसकी कीमत ₹5.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. यह कार अब 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज के दावे के साथ आएगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 18, 2022

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी इंडिया ने नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 हैचबैक का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹.5.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. सीएनजी वैरिएंट प्राप्त करने वाला यह कंपनी का 11वीं पैसेंजर कार है और कंपनी ने इसे केवल एक VXI S-CNG वैरिएंट में पेश किया है. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन 1.0-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ, कार अब 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देगी. इसकी तुलना में कार का पेट्रोल वैरिएंट 24.90 किमी/प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

    यह भी पढ़ें: 2022 मारुति सुज़ुकी ऑल्टो K10 का रिव्यू: पहले से ज़्यादा पैसा वसूल

    ऑल्टो के10 एस-सीएनजी में वही 998 सीसी 3-सिलेंडर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो स्टैंडर्ड के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इंजन को डुअल-इंटरडिपेंडेंट ईसीयू और सीएनजी मोड के साथ जोड़ा गया है, इसे 5300 आरपीएम पर 56 बीएचपी और 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है. पेट्रोल में ऑल्टो के10, 5500 आरपीएम पर 64 बीएचपी और 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है.

    Maruti
    ऑल्टो के10 एस-सीएनजी में वही 998 सीसी 3-सिलेंडर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है

    नई ऑल्टो के10 एस-सीएनजी वैरिएंट को लॉन्च करते हुए शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, "ऑल्टो कार इस बात का प्रतीक रही है कि ग्राहकों की बदलती इच्छाओं के लिए मारुति सुजुकी कैसे विकसित हुई है. ऑल्टो लगातार 16 वर्षों तक देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी रही है और हमें विश्वास है कि एस-सीएनजी मॉडल इसके शानदार माइलेज के कारण इसकी अपील को और मजबूत करेगी.

    अभी मारुति सुजुकी इंडिया विभिन्न मॉडलों और कीमत सेग्मेंट में भारत में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों की सबसे बड़ी रेंज पेश करती है. निजी कार खरीदारों के लिए, मारुति सुजुकी इंडिया के पास 11 सीएनजी कारें हैं - ऑल्टो, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, एर्टिगा, बलेनो और एक्सएल6 आदि शामिल हैं. इसके अलावा कमर्शियल और फ्लीट व्हीकल स्पेस में भी कंपनी के पास दो मॉडल सुपर कैरी और टूर एस शामिल हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 18, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल