लॉगिन

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की

जहां ऑल्टो K10 के VXI पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में रु.6,000 की कटौती की गई है, वहीं एस-प्रेसो के LXI पेट्रोल ट्रिम की कीमत में रु.2,000 की कटौती की गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ऑल्टो K10 के VXI वैरिएंट की कीमत में रु.6000 की कटौती की गई है
  • एस-प्रेसो के LXi वैरिएंट की कीमत में रु.2,000 की कटौती की गई है
  • दोनों मॉडलों को अगस्त में मानक फीचर्स के रूप में ESP के साथ बदला गया था

मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो हैचबैक के चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में कटौती की है. ऑल्टो K10 के VXI पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में रु.6,000 की कटौती की गई है, जबकि एस-प्रेसो के LXI पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में रु.2,000 की कटौती की गई है. नई कीमतें 2 सितंबर, 2024 से लागू होंगी.

 

यह भी पढ़ें: ADAS तकनीक के साथ टैस्टिंग के दौरान भारत में दिखी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

 

फिलहाल, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत भारत में रु.3.99 लाख से लेकर रु.5.96 लाख तक है, जबकि ऑल्टो K10 के VXI वैरिएंट की कीमत रु.5.06 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) है. दूसरी ओर, मारुति सुजुकी S-प्रेसो की कीमत रु.4.27 लाख से लेकर रु.6.12 लाख के बीच है, जबकि LXI वैरिएंट की कीमत रु.5.02 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है.

Maruti Suzuki Alto K10

अब, मारुति सुजुकी इंडिया ने हमें कीमत में कटौती का कोई कारण नहीं बताया है, हालांकि, हमारा मानना ​​है कि यह कंपनी की एंट्री-लेवल हैच की बिक्री में मौजूदा गिरावट को कम करने के लिए है. मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल कार सेग्मेंट, जिसमें एस-प्रेसो और ऑल्टो शामिल हैं, पिछले कुछ महीनों से गिरावट देख रही है. पिछले महीने मारुति की छोटी कारों की बिक्री में लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि जून में इसमें 33 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.

2022 Maruti Suzuki S Presso 2022 07 18 T06 38 14 035 Z

इससे पहले अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को मानक के रूप में पेश करके ऑल्टो K10 और S-प्रेसो के सुरक्षा फीचर्स को अपडेट किया था. मारुति ने कहा था कि अपडेट से दोनों हैचबैक की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ऑल्टो और एस-प्रेसो के इस अपडेट के साथ, ईको वैन मारुति का एकमात्र मॉडल रह गया है जिसमें ESP नहीं मिलता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें