मारुति सुज़ुकी ने ईको में खराबी के चलते जारी किया रिकॉल, वापस बुलाई 40,000 कारें
हाइलाइट्स
देश की सबसे पुरानी कार कंपनियों में एक मारुति सुजुकी ने मल्टी पर्पज सेगमेंट की 40,453 Eeco गाड़ियों को ग्राहकों से वापस मंगवाया है. कंपनी के मुताबिक Eeco के हेडलैम्प में कुछ खामी को दुरुस्त करने के लिए यह फैसला लेना पड़ा है. 4 फरवरी 2019 से लेकर 25 फरवरी 2020 के बीच मैन्युफैक्चर की गई यूनिट्स को ही रिकॉल किया जा रहा है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि कार में कोई भी खराबी पाई जाती है तो उसे फ्री में ठीक करके वापस देगी.
कंपनी ने बताया कि इस रिकॉल कैंपेन के तहत संदिग्ध वाहनों के मालिकों से संपर्क किया जाएगा. इसके लिए आने वाले समय में मारुति सुजुकी इंडिया की अधिकृत डीलर्स के जरिए व्यवस्था की जाएगी. ग्राहक मारुति की वेबसाइट पर जा के चेक कर सकता है कि उनकी कार रिकॉल के दायरे में है या नहीं. उसके लिए कस्टमर को मारुति की वेबसाइट
पर ‘Imp Customer Info'सेक्शन पर जाना होगा. फिर अपनी गाड़ी के बारे में कुछ जानकारियां भरनी होंगी, जैसे गाड़ी का चेसिस नंबर (MA3 फिर इसके बाद 14 डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक नंबर).आप को बता दें गाड़ी का चेसिस नंबर आपकी RC पर लिखा होता है.