लॉगिन

मारुति सुज़ुकी ने ईको में खराबी के चलते जारी किया रिकॉल, वापस बुलाई 40,000 कारें

4 फरवरी 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच मैन्युफैक्चर की गई यूनिट्स को रिकॉल किया जा रहा है. कार में कोई खराबी पाई जाती है तो उसे फ्री में ठीक किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 5, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश की सबसे पुरानी कार कंपनियों में एक मारुति सुजुकी ने मल्टी पर्पज सेगमेंट की 40,453 Eeco गाड़ियों को ग्राहकों से वापस मंगवाया है. कंपनी के मुताबिक Eeco के हेडलैम्प में कुछ खामी को दुरुस्त करने के लिए यह फैसला लेना पड़ा है. 4 फरवरी 2019 से लेकर 25 फरवरी 2020 के बीच मैन्युफैक्चर की गई यूनिट्स को ही रिकॉल किया जा रहा है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि कार में कोई भी खराबी पाई जाती है तो उसे फ्री में ठीक करके वापस देगी.

    me974f0g

    मारुति सुजुकी ने ईको के 40 हजार से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया  

    कंपनी ने बताया कि इस रिकॉल कैंपेन के तहत संदिग्ध वाहनों के मालिकों से संपर्क किया जाएगा. इसके लिए आने वाले समय में मारुति सुजुकी इंडिया की अधिकृत डीलर्स के जरिए व्यवस्था की जाएगी. ग्राहक मारुति की वेबसाइट पर जा के चेक कर सकता है कि उनकी कार रिकॉल के दायरे में है या नहीं. उसके लिए कस्टमर को मारुति की वेबसाइट
     पर ‘Imp Customer Info'सेक्शन पर जाना होगा. फिर अपनी गाड़ी के बारे में कुछ जानकारियां भरनी होंगी, जैसे गाड़ी का चेसिस नंबर (MA3 फिर इसके बाद 14 डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक नंबर).आप को बता दें गाड़ी का चेसिस नंबर आपकी RC पर लिखा होता है.

    rkvtbd9
    मारुति सुजुकी ने पिछले 10 वर्षों ईको कि 7 लाख यूनिट की बिक्री की
    इससे पहले सितंबर में, मारुति सुजुकी ने पिछले 10 वर्षों में 7 लाख यूनिट की बिक्री की. ईको को 2010 में लॉन्च किया गया था और मारुति सुजुकी ने केवल दो वर्षों में इसकी 1 लाख से अधिक यूनिट बेची. साल 2014 में मारुति ने फिर से ईको की 1 लाख कारें बेची थी क्योंकि इसकी मांग बाजार में बढ़ती रही. इस मांग को देखते हुए, कंपनी ने 2015 में ईको का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया और फिर अगले तीन सालों में लगातार ईको की 1 लाख से अधिक कि बिक्री की, 2018 तक कुल 5 लाख यूनिट बेचीं.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें