मारुति सुजुकी जिम्नी की एक्सेसरीज की कीमतों का हुआ खुलासा
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी जिम्नी एक दमदार ऑफ रोडर एसयूवी है और करीब 200 देशों में बेची जाती है. जिम्नी का 5 डोर वैरिएंट भारत में पहली बार ₹12.74 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुाआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. जिम्नी, मारुति सुजुकी के लिए एक खास कार है और इसे और ज्यादा खास बनाने के लिए कंपनी इसके साथ बहुत सारी एक्सेसरीज़ की पेशकश कर रही है जो अक्सर ऑफ रोड वाहनों के चाहने वालों को पसंद आता हैं और कार को एक आकर्षक लुक देने के साथ उसकी दमदार सड़क उपस्थिति दर्ज कराने में मदद करती हैं. हम इस लेख के जरिये आपको जिम्नी के कैबिन और बाहरी डिजाइन के लिए मिलने वाली एक्सेसरीज़ और उनकी कीमतों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की जिम्नी का रिव्यू, क्या थार की बादशाहत के लिए साबित होगी खतरा?
मारुति सुजुकी जिम्नी के लिए आप दो तरीके से एक्सेसीरीज़ चुन सकते हैं, जिसमें पहला तरीका यह है कि आप जिम्नी के लिए 4 अलग-अलग एक्सेसरीज़ पैक में से कोई भी एक चुन लें, जिसमें आपको कार के कैबिन और बाहरी डिजाइन के लिए तैयार किया गया एक पूरा एक्सेसीरीज़ पैक मिल जाता है. इसके अलावा आप अपनी पसंद के हिसाब से कार को कस्टमाइज़ करवा कर उसमें अलग से और एक्सेसीरीज़ भी लगवा सकते हैं.
मारुति सुजुकी जिम्नी बाहरी एक्सेसरीज़ कीमत:-
बोनट गॉर्निश ₹560
फ्रंट बंपर गॉर्निश ₹890 यूनिट
फ्रंट फेंडर गॉर्निश ₹1150
ओआरवीएम गॉर्निश ₹1930
बॉडी ग्राफिक्स ₹3400
बॉडी क्लैडिंग ₹369
साइकिल रैक (एक्सेसीरीज़ का हिस्सा नहीं) ₹15000
रियर फेंडर गॉर्निश ₹1150
स्पियर व्हील कवर (एक्सेसीरीज़ का हिस्सा नहीं)₹12990
मारुति सुजुकी जिम्नी कैबिन एक्सेसरीज़ कीमत:-
बूट मैट ₹2010
रियर सन शेड ₹490
टायर इनफ्लेटर/वैक्यूम क्लीनर ₹3050
लगेज नेट ₹999
विंडो सन शेड ₹1050
टैन सीट कवर ₹9400
ऑल वैदर मैट ₹3300
कैबिन स्टाइलिंग किट (स्पीकर ट्रिम) ₹6990
एल्यूमिनिटेड स्कफ प्लेट ₹2999
जिम्नी कैंपिंग एक्सेसरीज़ की कीमत:-
पोर्टेबल टैन्ट ₹1999-₹6999
स्लीपिंग बैग ₹3299
पोर्टेबल चेयर ₹1710
पोर्टेबल टेबल ₹2199
डिगर शोवेल ₹930
फोल्डेबल चाकू ₹479
पोर्टेबल गैस स्टोव ₹2400
जिम्नी के लिए मिलने वाली कुछ अन्य जरूरी एक्सेसरीज़ कीमत:-
रेन पोंचो ₹749
स्मार्ट डस्टबिन ₹999
कैबिन स्टाइलिंग किट 7000
प्रीमियम मैट ₹599
कैंपिंग मैट ₹649
स्मार्ट छाता ₹899
Last Updated on June 20, 2023