carandbike logo

मारुति सुज़ुकी ने जून 2019 में गिराया 15.60% उत्पादन, मंदी से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Passenger Vehicle Production Down In June 2019
जून 2019 में मारुति सुज़ुकी पैसेंजर वाहनों का उत्पादन 15.60% गिरा है और जून 2018 में बिकी 1,31,068 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने 1,10,641 यूनिट बेची हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2019

हाइलाइट्स

    भारत में इस समय कार निर्माता कंपनियां बिक्री के मामले में काफी बुरे समय से गुज़र रही हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी जहां बाज़ार में 50% शेयर रखती है, वहीं इस स्थिति से ये भी प्रभावित हुई है और कंपनी ने पिछले कुछ महीने से वाहनों का उत्पादन कम कर दिया है. जून 2019 में मारुति सुज़ुकी पैसेंजर वाहनों का उत्पादन 15.60% गिरा दिया है और जून 2018 में बिकी 1,31,068 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने 1,10,641 यूनिट बेची हैं जो बिक्री में 17.2% की गिरावट को दर्शाता है. बता दें कि बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट मारुति सुज़ुकी के मिनी सैगमेंट में देखने को मिली है और जून 2018 में बिकी 29,381 यूनिट के मुकाबले जून 2019 में 18,733 यूनिट बिकी है. ये बिक्री में 36.2% की गिरावट दिखाता है.

    8s5fd7rgमिनी सैगमेंट के वाहनों का प्रोडक्शन 48.20% घटा दिया गया है

    मारुति सुज़ुकी ने छोटे आकार की कारों का उत्पादन कम कर दिया है जिनमें स्विफ्ट, डिज़ायर, बलेनो और नई जनरेशन वैगनआर के साथ कई और कारों के उत्पादन में कमी आई है. मिनी सैगमेंट के इन वाहनों का प्रोडक्शन 48.20% घटा दिया गया है. मिड-साइज़ सेडान मारुति सुज़ुकी सिआज़ एकमात्र ऐसी कार है जिसने जून 2019 की बिक्री में रिकॉर्ड 47.1% की बढ़ोतरी दर्ज की है, हालांकि कंपनी ने इस कार के उत्पादन में भी कमी की है. कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल्स के उत्पादन में भी 5.26 % की कमी की गई है जिनमें विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और जिप्सी जैसे वाहन शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : यूनियन बजट 2019: सरकार की सिफारिश, इलैक्ट्रिक वाहनों पर 12% से 5% करें GST

    9dabso3oसिआज़ एकमात्र ऐसी कार है जिसने जून 2019 की बिक्री में रिकॉर्ड 47.1% की बढ़ोतरी दर्ज की है

    वित्तीय वर्ष 2018-19 की शुरुआत से ही भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को नकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं और इस दौरान बाज़ार में कई उतार-चढ़ाव भी देखे गए हैं. बढ़ते दाम और घटती क्रेडिट उपलब्धता के चलते ग्राहक भी वाहन खरीद में अरुचि दिखा रहे हैं. यूनियन बजट से भारत में ऑटोमोबाइल बाज़ार को काफी उम्मीदें थीं और सबने एकजुट होकर जीएसटी दरों में कमी करने की मांग भी की थी, लेकिन इस साल के बजट का फोकस सामान्य नहीं, बल्की इलैक्ट्रिक वाहन और उनका इन्फ्रास्ट्रक्र रहा है. इस बजट में सामान्य वाहनों को कोई राहत नहीं दी गई है लेकिन इलैक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले जीएसटी को 12% से 5% पर लाने के लिए सरकार ने जीएसटी काउंसलि से सिफारिश की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल