carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज इंडिया 1 जनवरी 2024 से चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में करेगी 2 फीसदी की बढ़ोतरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz India To Hike Prices Of Select Models By 2 Per Cent From January 1, 2024
मर्सिडीज-बेंज इंडिया का कहना है कि यह मूल्य वृद्धि बढ़ती इनपुट, कमोडिटी और लॉजिस्टिक्स लागत की भरपाई के कारण है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 14, 2023

हाइलाइट्स

    जर्मन लक्जरी ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी, 2024 से भारत में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. ब्रांड बढ़ती इनपुट, कमोडिटी और लॉजिस्टिक्स लागत की भरपाई के कारण मूल्य वृद्धि को उचित ठहराती है.

    2022 Mercedes Benz C Class C200 2022 08 15 T06 55 33 482 Z

    सी-क्लास की कीमत में बढ़ोतरी ₹60,000 से होगी, जिसकी कीमत ₹57 से ₹62 लाख के बीच है. जीएलएस एसयूवी, जिसकी कीमत ₹1.31 करोड़ है, की कीमत में ₹2.6 लाख तक की बढ़ोतरी होगी, और फ्लैगशिप मर्सिडीज-मायबाक एस 680, जिसकी कीमत ₹3.40 करोड़ है, की कीमत में ₹3.4 लाख की बढ़ोतरी होगी. ऊपर बताई गईं सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं.

     

    यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 से बढ़ेंगी बीएमडब्ल्यू कारों की कीमतें

     

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, “मुख्य रूप से बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी मूल्य निर्धारण, बढ़ी हुई लॉजिस्टिक लागत और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण उच्च लागत का दबाव हमारे पूरे परिचालन पर लागत का दबाव डाल रहा है. हालांकि, MBFS से हमारे अनुरूप फाइनेंस समाधान ग्राहकों के लिए न्यूनतम प्रभाव के साथ स्वामित्व की बेहतर लागत सुनिश्चित करेंगे."

     

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया का कहना है कि कीमत बढ़ोतरी से कंपनी और उसके फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के लिए लाभदायक व्यवसाय बनाए रखने के लिए कुछ लागतों की भरपाई होने की उम्मीद है. इसके अलावा, ब्रांड यह भी बताता है कि हालांकि कंपनी इन अतिरिक्त लागतों को प्रमुखता से वहन करती है, लेकिन इनमें से कुछ बढ़ी हुई लागतों को बाजार पर डालना जरूरी है.

     

    अधिकांश यात्री वाहन निर्माता, मारुति सुजुकी, ह्यून्दे मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, फोक्सवैगन, स्कोडा ऑटो, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने प्रतिकूल प्रभाव की भरपाई के लिए जनवरी में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल