मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक बाज़ार में पेश करने से पहले इलेक्ट्रिक GLC की दिखाई झलक

GLC का इलेक्ट्रिक वैरिएंट सितंबर में म्यूनिख ऑटो शो में अपनी वैश्विक शुरुआत करने के लिए तैयार है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नई इलेक्ट्रिक GLC को 7 सितंबर को पेश किया जाएगा
  • इसमें क्रोम फ्रेम के साथ एक नई ग्रिल दी गई है
  • इस SUV में एक इल्यूमिनेटेड ग्रिल भी एक विकल्प होगा

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आगामी इलेक्ट्रिक GLC SUV का पहला लुक आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है, जिसको सितंबर की शुरुआत में इंटरनेशनल मोटर शो जर्मनी (IAA मोबिलिटी) में वैश्विक डेब्यू होगा. मर्सिडीज-बेंज EQC के लंबे समय से बंद होने के बाद, ब्रांड GLC को EQ तकनीक के साथ पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और सबसे पहली चीज़ जो सामने आई है, वह है SUV का चेहरा, जिसे ब्रांड 'कला का एक नमूना' कह रहा है.

 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़ बेंज़ ने GLS एसयूवी के AMG लाइन वैरिएंट किये लॉन्च, कीमत रु.1.40 करोड़ से शुरू

Mercedes Benz GLC Electric

नई इलेक्ट्रिक GLC की ग्रिल को पूरी तरह से नए सिरे से डिज़ाइन किया गया है और इसमें क्रोम फ्रेम, इंटीग्रेटेड कॉन्टूर लाइटिंग और स्मोक्ड-ग्लास-लुक वाली जालीदार संरचना जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं. ब्रांड के अनुसार, यह SUV आने वाली कई कारों में से पहली होगी जिसमें 'सेंसुअल प्योरिटी' डिज़ाइन दर्शन अपनाया जाएगा. इस SUV में कुल 942 बैकलिट पिक्सल वाला एक इल्यूमिनेटेड वर्जन विकल्प के तौर पर उपलब्ध होगा. खरीदार ग्रिल पर इस हाई-टेक पिक्सल ग्राफ़िक को एनिमेट भी कर सकेंगे.

 

नई इलेक्ट्रिक GLC पहली मर्सिडीज़-बेंज कार होगी जिसमें नया MB.OS (एक नया आर्किटेक्चर जो इंफोटेनमेंट, ADAS, ड्राइविंग और चार्जिंग जैसी सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ता. है. इससे ब्रांड को तेज़ी से अपडेट करने और बेहतर इनोवेशन करने में मदद मिलेगी. मर्सिडीज़-बेंज के अनुसार, इस SUV में MBUX हाइपरस्क्रीन का एक नया वैरिएंट भी मिलेगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें