carandbike logo

सेमीकंडक्टर की कमी के कारण एमजी एस्टर के पहले बैच की डिलीवरी में हो सकती है देरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Astor Batch 1 Deliveries Could Be Delayed Due To Semiconductor Shortage
कंपनी का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक एसयूवी की 5000 यूनिट की डिलीवरी करना है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 21, 2021

हाइलाइट्स

    इस महीने की शुरुआत एमजी मोटर इंडिया ने धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को 500 से अधिक एस्टर की डिलीवरी करके की थी. कंपनी का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक एसयूवी की 5000 यूनिट की डिलीवरी करना है. अब कंपनी ने कहा है कि सेमीकंडक्टर कमी के कारण एस्टर के पहले बैच की डिलीवरी में देरी हो सकती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि पहले बैच की डिलीवरी 2022 में होने पर सभी ग्राहक मूल्य वृद्धि से सुरक्षित रहेंगे. एमजी ने यह भी कहा कि उसने कार के स्टाइल और सुपर वेरिएंट्स के लिए मजबूत मांग दर्ज की है, जो कंपनी की मूल योजना से अलग है.

    एमजी मोटर इंडिया के मुख्य कमर्शल अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, "हम सभी एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं जो बहुत ही अभूतपूर्व है. चिप्स और सेमीकंडक्टर की सप्लाय बहुत अनिश्चित है. कभी-कभी हमारे सप्लायर, चाहे वह वैश्विक हों या यूरोपीय, का साप्ताहिक कार्यक्रम भी बदल जाता है और यह हमेारी उत्पादन योजनाओं को बदल देता है. हमने स्टाइल और सुपर जैसे कुछ वेरिएंट की बहुत अधिक मांग भी देखी है, जो मूल योजना से अलग है. हम इस साल में अपनी पहली 5000 कारों की डिलेवरी करने के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन अगर अगले साल इनमें से कोई कार दी जाती है तो मैं सभी को आश्वस्त कर सकता हूं कि पहले बैच के ग्राहकों को लॉन्च की कीमतें ही देनी होंगी"

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया एडवांस कार तकनीक में देगी ड्राइवरों को प्रशिक्षण

    कॉम्पैक्ट SUV को पिछले महीने भारत में रु 9.78 लाख से लेकर रु 17.38 लाख (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम, भारत) की कीमतों पर पेश किया गया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 21, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल