बिल्कुल नई MG ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV भारत में पेश, आधुनिक फीचर्स की भरमार
हाइलाइट्स
लंबे इंतज़ार के बाइ MG मोटर इंडिया ने बिल्कुल नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा हटा लिया है जो असल में MG ज़ैडएस ईवी का पेट्रोल अवतार है. हालांकि ज़ैडएस ईवी या सेगमेंट की बाकी सभी SUV के मुकाबले नई MG ऐस्टर बहुत आधुनिक है, खासतौर पर बाज जब तकनीक की होती है. वाहनों के साथ नई और आधुनिक तकनीक देना MG की खासियत है और ऐस्टर के साथ MG नए कॉन्सेप्ट ऑफ कार ऐज़ प्लैटफॉर्म (CAAP) कनेक्टेड कार सॉफ्टवेयर पहली बार पेश करने वाली है जो कॉम्पैक्ट SUV को नई पहचान दिलाएगा. CAAP मूल रूप से नया सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म है जो ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस जैसे कई फीचर्स कार के साथ जोड़ता है.
नया प्लैटफॉर्म आगे चलकर MG India की सभी कारों में दिया जाएगा, इसके अलावा सर्विस और सब्सक्रिप्शन में बेहतरी के लिए भी इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा. MG ने कार में दमदार 4जी कनेक्टिविटी के लिए रिलायंस जिओ से हाथ मिलाया है और कनेक्टेड कार तकनीक, 80 से ज़्यादा इंटरनेट फीचर्स, लाइव जानकारी और टेलिमेटिक्स के लिए जिओ की ई-सिम कार में लगाई जाएगी. MG ऐस्टर में तकनीक की भरमार होगी जैसे कि कार निर्माता की बाकी कारों में होती है, इसके अलावा जिओ सर्विस रिलायंस की ओर से दी जाएगी. MG ऐस्टर के साथ पर्सनल एआई असिस्टेंट सिस्टम भी दिया जाएगा जिसमें अमिताभ बच्चन और पैरालिंपिक खिलाडी और खेल रत्न डॉ दीपा मलिक अपनी आवाज़ देंगे.
MG ऐस्टर ब्रांड की पहली कार है जिसके साथ लेवल 2 ऑटोनोमस तकनीक के साथ ऐडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम में खूब सारे फंक्शन्स कार को मिलेंगे जिनमें लेन कीप असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोनोमस ब्रेकिंग और बहुत कुछ शामिल है. लेआउट की बात करें तो केबिन ज़ैडएस ईवी से मिलता है. तो यहां 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलेंगे. इसके साथ कस्टमाइज़्ड एआई असिस्टेंट मिला है जो आम बोलचाल की भार में 35 हिंगलिश वॉइस कमांड लेता है. नई ऐस्टर दिखने में भी MG ज़ैडएस ईवी से बहुत अलग नहीं है जिसमें बड़ा बदलाव इसकी ग्रिल है जो रडियल पैटर्न की है, वहीं टंग्स्टन स्टील इलेक्ट्रोप्लेट फिलिश बहुत अच्छा लगता है. ऐस्टर के साथ सेगमेंट में पहली बार हीटेड मिरर्स, पावर अडजस्टेबल सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और इन-बिल्ट एयर प्यूरिफायर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : किआ सॉनेट ने एक साल से भी कम समय में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया
MG मोटर इंडिया ने नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV को दो पेट्रोल इंजन दिए हैं जिनमें से पहला 1.3-लीटर टर्बो इंजन है जो 138 बीएचपी ताकत और 220 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दूसरा 1.5-लीटर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 108 बीएचपी और 144 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. कंपनी ने पहले इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सामान्य तौर पर दिया है और दूसरे इंजन को मैन्युअल के साथ विकल्प में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिला है. MG ऐस्टर ऐसे सेगमेंट में मुकाबले करने जा रही है जहां माहौल लंबे समय से गर्माया हुआ है और किआ सेल्टोस, ह्यून्दे क्रेटा, रेनॉ डस्टर, निसान किक्स और जर्मन कार निर्माता की नई स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करते हैं.