MG कॉमेट EV के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा हुआ, डिलीवरी 22 मई से शुरू होगी
हाइलाइट्स
एमजी मोटर इंडिया ने नई कॉमेट ईवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा कर दी है. कार को अप्रैल 2023 में बाज़ार में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने उस समय केवल इसके सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत की घोषणा की थी. अब, कार निर्माता ने खुलासा किया है कि ईवी कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमतें रु 7.98 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर रु 9.98 लाख (एक्स-शोरूम) तक होंगी. ये कीमतें केवल पहली 5,000 बुकिंग के लिए मान्य हैं और बाद में बढ़ाई जाएंगी.
कार के लिए बुकिंग 15 मई से खुलेगी.
कार के सबसे सस्ते वैरिएंट सपेस में 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जबकि महेंगे वेरिएंट्स में 10.25 इंच की बड़ी यूनिट लगी है. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी केवल महंगे वेरिएंट्स पर उपलब्ध है. वहीं ऊंचे वेरिएंट्स पर दिए गए ग्रे इंटीरियर के अलग, बेस वेरिएंट को ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है.
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी का रिव्यू
सबसे महंगे प्लश वेरिएंट में स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम दिया गया है जिसमें कार को स्टार्ट करने के लिए ब्रेक पेडल को दो बार दबाना होता है. साथ ही इसमें डिजिटल स्मार्टफोन-आधारित चाबी और रिवर्स कैमरा भी लगा है.
MG ने कार के लिए सर्विस और बायबैक प्लान की भी घोषणा की है. यह 3 साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस के साथ आती है. वहीं बैटरी पैक पर 8 साल या 1.2 लाख किलोमीटर की वारंटी है. कंपनी का कहना है कि अगर मालिक कार को खरीदने के तीन साल बाद कंपनी को इसे वापस बेचते हैं, तो वे 60 प्रतिशत तक एक्स-शोरूम कीमत पा सकेंगे.
Last Updated on May 8, 2023