एमजी मोटर ने जल्द आने वाली गलॉस्टर एसयूवी की बुकिंग शुरु की
हाइलाइट्स
MG मोटर इंडिया ने जल्द आने वाली Gloster एसयूवी की बुकिंग शुरु कर ही हैं. ग्लॉस्टर हेक्टर, हेक्टर प्लस और ZS EV के बाद भारत में कंपनी की चौथी और सबसे महंगी कार होगी. कंपनी ने रु 1 लाख की राशि लेकर कार की बुकिंग लेना शुरू किया है. ग्लॉस्टर की प्री-बुकिंग एमजी मोटर इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ भारत भर में कंपनी के 200 शोरूम पर ली जी रही है. ग्लॉस्टर में सेगमेंट में पहली बार देखे जाने वाले कई ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होंगे जैसे एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन प्रस्थान चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट.
ग्लॉस्टर की प्री-बुकिंग एमजी मोटर इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ भारत भर में 200 शोरूम पर ली जी रही है.
एमजी ने कार में ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है जो कई ड्राइविंग मोड के साथ आता है. इसमें एक इंटेलिजेंट ऑल टेरेन सिस्टम है जो एक समर्पित रियर डिफरेंशियल, बोर्गवर्नर ट्रांसफर केस और इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई तकनीक के साथ वाहन की ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतर नियंत्रण देता है. कार के सात अलग-अलग ड्राइव मोड्स हैं, स्नो, मड, सैंड, इको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 2020 MG ग्लॉस्टर के फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आई
एसयूवी को चार रंगों - अजेट रेड, मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट में पेश किया जाएगा.
एमजी ग्लॉस्टर के उंचे वेरिएंट्स को 218 पीएस पावर और 480 एनएम पीक टॉर्क वाला 2.0 डीजल ट्विन टर्बो इंजन दिया जाएगा, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली एसयूवी बनाता है. कैबिन में कप्टैन सीटें, 64 रंग की एंबियंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ी 12.3 इंच की एचडी टचस्क्रीन दी जाएगी. एसयूवी को चार रंगों- एजेट रेड, मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट में पेश किया जाएगा और इसकी अगले महीने तक देश में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.