अब अपनी पुरानी कारें भी ख़रीदेगी और बेचेगी एमजी मोटर इंडिया

हाइलाइट्स
एमजी मोटर ने अपने भारतीय सफर में एक नई दिशा की ओर कदम रखा है. कंपनी के कहा है कि नई के साथ अब वह बाज़ार में अपनी पुरानी कारें भी ख़रीदेगी और बेचेगी. यह कारें MG Reassure नाम से शुरु किए कार्यक्रम के तहत बेची जाएंगी. इसका यह भी उद्देश्य है कि डीलरशिप पर MG के मौजूदा ग्राहकों को अपनी कारों पर बढ़िया मूल्य दिया जा सके. ऐसा कारों को 160 अलग तरीके के टेस्ट के गुज़रना होगा जिसके बाद ही उनको ख़रीदा और बेचा जा सकेगा.

इसका यह भी उद्देश्य है कि डीलरशिप पर MG के मौजूदा ग्राहकों को अपनी कारों पर बढ़िया मूल्य दिया जा सके.
कंपनी के मौजूदा ग्राहक अपनी पुरानी कारों के किसी नई कार के साथ बदल भी सकते हैं. एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, “एमजी Reassure प्रोग्राम के माध्यम से, हम एमजी के सर्वश्रेष्ठ रीसेल वैल्यू के पारदर्शिता, तेज़ी, सुकून और भरोसा देने वाला एक प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जिससे भारत भर में हमारे ग्राहकों को बढ़िया कारें मिल सकें. यह पहल ग्राहकों को हमारे पास रोके रखेगी और वह जब चाहें एमजी परिवार के भीतर रहते हुए अपनी कार बदल सकते हैं”
यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने ज़ूमकार के साथ कार सदस्यता कार्यक्रम शुरू किया

पुरानी कारों पर 3 साल और असीमित किमी वारंटी, 3 साल की रोड साइड सहायता और 3 मुफ्त सर्विस मिलेंगी.
कंपनी की मानें तो उसकी वाहनों को पुराने कार बाज़ार में बढ़िया कीमत मिलती है, जा सेगमेंट की बाकी कारों से बेहतर है. उद्योग रिपोर्टों के आधार पर, एक वर्ष के उपयोग के बाद एमजी हेक्टर का मूल्य अपने ख़रीदे गए दाम के 95-100% की सीमा में रहता है. जिन कारों की इस कार्यक्रम के तहत ख़रीदा जाएगा उनको 3 साल और असीमित किमी वारंटी, 3 साल की रोड साइड सहायता और 3 मुफ्त सर्विस मिलेंगी. कंपनी की मानें तो यह देश में पुरानी कारों पर दी जाने वाली सुविधाओं में सबसे बेहतर में से एक है.











































