carandbike logo

एमजी मोटर इंडिया ने इस दिसंबर में Rs. 1 लाख तक की छूट और एक्सचेंज बोनस की घोषणा की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Motor India Announces Discounts Of Up To Rs 1 Lakh And Exchange Bonus This December
एमजी मोटर इंडिया ने 31 दिसंबर तक वैध ऑफर के साथ अपने लाइनअप में बड़े लाभ के साथ दिसंबर फेस्ट सेल शुरू किया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 11, 2023

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने इस दिसंबर में अपनी सभी कारों पर भारी छूट और लाभों की घोषणा की है. 'दिसंबर फेस्ट' कार्यक्रम के नाम से यह ब्रांड भारत में बेचे जाने वाले अपने वाहनों की पूरी सीरीज़ में ग्राहकों के लिए दिलचस्प प्रोत्साहन की पेशकश कर रहा है. ये ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक वैध हैं.

     

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री नवंबर 2023: एमजी मोटर इंडिया ने 4,154 वाहनों की बिक्री दर्ज की

     

    एमजी एस्टोर कीमत ₹1 लाख तक के लाभ के साथ-साथ ₹50,000 के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है. एमजी का फ्लैगशिप ग्लॉस्टर भी कुल ₹1 लाख तक के लाभ और एक्सचेंज पर्क के साथ आती है.

    MG Equips ZS EV With Level 2 ADAS

    एमजी जेडएस ईवी में ₹1 लाख तक की बचत और एक्सचेंज बोनस शामिल है, जो मूल्य प्रस्ताव को अधिकतम करता है. एमजी हेक्टर ग्राहकों को ₹50,000 तक का लाभ और ₹50,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, और एमजी की किफायती कॉमेट ईवी अब पिछली कीमत से ₹65,000 कम से शुरू होती है.

     

    यह घोषणाएं एमजी मोटर की रेंज में जनवरी 2024 से अपेक्षित कीमतों में बढ़ोतरी से पहले की गई हैं. कंपनी को उम्मीद है कि दिसंबर फेस्ट डील ग्राहकों को एमजी डीलरशिप पर जाने और इस सीमित अवसर के दौरान वाहनों का प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी. एमजी मोटर इंडिया को ग्राहक संतुष्टि स्कोर के लिए नंबर 1 रैंकिंग मिली है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल