एमजी मोटर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक ख़ास चित्र के साथ मनाया
हाइलाइट्स
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और इस विशेष दिन पर हम दुनिया भर में महिलाओं द्वारा दिए गए अपार योगदान का जश्न मनाते हैं. इस बेहद खास दिन पर भारतीय महिलाओं के अद्भुत कारनामे का जश्न मनाते हुए, एमजी मोटर इंडिया ने दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास गोल मार्केट में एक विशेष चित्र बनाया है. म्यूरल ने भारत की कुछ सबसे प्रमुख महिलाओं को पेश किया, जिन्होंने अपने काम के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ, साथ ही उस महिला टीम को भी शामिल किया जिसने हाल ही में कंपनी के प्लांट में 50,000वीं एमजी हेक्टर का निर्माण किया था.
कंपनी ने अपनी 50,000वीं हेक्टर बनाई जिसका निर्माण केवल महीलाओं ने किया था.
चित्र में दिख रही महिलाओं में कल्पना चावला और भारतीय वायु सेना की पूर्व विंग कमांडर नम्रता चंडी जैसे उल्लेखनीय नाम शामिल हैं. म्यूरल एक स्कूल की बाहरी दीवार पर बनाया गया है, जिसे ऑटोमेकर ने बहाल करने में मदद की. एमजी मोटर इंडिया के हालोल प्लांट में 33 प्रतिशत कर्मी महिलाएं हैं और भविष्य में इसे 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है. हाल ही में, कंपनी ने अपनी 50,000वीं हेक्टर बनाई जिसका निर्माण केवल महीलाओं ने किया था.
यह भी पढ़ें: MG इंडिया लॉन्च कर सकती है नई इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में चलेगी 500 किमी
सिर्फ एमजी मोटर इंडिया ही नहीं बल्कि अन्य निर्माता भी असेंबली लाइन पर अधिक महिलाओं को काम में शामिल कर रहे हैं. बजाज ऑटो ने पहले घोषणा की थी कि चेतक को सिर्फ महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा है, जबकि हमने हाल ही में एथर के प्लांट में पुरुषों और महिलाओं को साथ मिलकर काम करते देखा है. हालाँकि, ये ऑटो सेक्टर में महिलाओं के योगदान का सिर्फ कुछ ही उदाहरण हैं. Catalyst.org के एक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक मोटर वाहन उद्योग ने महीलाओं की हिस्सेदारी काफी कम रही है.