carandbike logo

मिनी कंट्रीमैन का ब्लैक एडिशन भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 42.40 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mini Countryman Black Edition Launched In India Priced At Rs 42 Lakh 40 Thousand
कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन कूपर S जॉन कूपर वर्क्स वेरिएंट पर आधारित है और सामान्य मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपए महंगा है. जानें कितनी स्पेशल है कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 30, 2019

हाइलाइट्स

    भारत में त्यौहारों के सीज़न में मिनी इंडिया ने नई लिमिटेड एडिशन कंट्रीमैन लॉन्च की है. नई मिनी कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 42.40 लाख रुपए रखी गई है और देशभर में बेचने के लिए इस कार की सिर्फ 24 यूनिट ही कंपनी ने उपलबध कराई है. कंट्रीमैन का ब्लैक एडिशन मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्क्स से प्रेरित वेरिएंट पर आधारित है और सामान्य मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपए महंगा है. नए लिमिटेड एडिशन मॉडल को नाम के हिसाब से कई सारे कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं.

    csgsr0kkकंट्रीमैन ब्लैक एडिशन कूपर S जॉन कूपर वर्क्स वेरिएंट पर आधारित है

    नई मिनी कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन के साथ नई ब्लैक ग्रिल, जेसीडब्ल्यू कार्बन फाइबर फिनिश वाले ओआरवीएम, हैडलैंप्स और टेललैंप्स के लिए पिआनो ब्लैक ट्रीटमेंट, टेलगेट पर पिआनो ब्लैक कंट्रीमैन मोनिकर दिया गया है. इसके अलावा कंट्रीमैन के स्पेशल एडिशन के बोनट पर ब्लैक स्ट्राइप्स और रूफरेल्स पर भी ब्लैक पेन्ट दिया गया है. ये एसयूवी 18-इंच जेसीडब्ल्यू अलॉय व्हील्स पर चलती है जो रन-फ्लैट टयर्स से लैस हैं.

    04aiiv1gलिमिटेड एडिशन मॉडल को नाम के हिसाब से कई सारे कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए

    मिनी इंडिया ने कार के केबिन को भी काफी बदला है जिसमें हैड्स-अप डिस्प्ले, मिनी वायर्ड पैकेज, इलैक्ट्रिक स्पोर्ट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ और हार्मन कार्डन का साउंड सिस्टम शामिल हैं. कार के केबिन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो जेसीडब्ल्यू स्टीयरिंग व्हील और इंटीरियर ट्रिम के साथ आता है. स्पोर्टी होने की वजह से ये मॉडल जेसीडब्ल्यू एयरो किट, ऑटोमैटिक टेलगेट ऐक्सेस, सीट्स के लिए मेमोरी फंक्शन और पैकेज के हिस्से के रूप में कई और फीचर्स से लैस है.

    ये भी पढ़ें : MG ने महज़ 4 महीने में किया 10,000 हैक्टर का उत्पादन, मिला ओवर-दी-एयर अपडेट

    मिनी कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन में समान 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 189 bhp पावर और 280 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से लैस किया है. आकार में बड़ी होने के बावजूद ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज़ 7.5 सेकंड समय लेती है और दावा है कि इसकी सामान्य फ्यूल एफिशिएंसी 14.41 किमी/लीटर है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मिनी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल