carandbike logo

वित्त साल 2021 में भारत में लगभग 1.35 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके: रिपोर्ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nearly 1.35 lakh EVs Sold in India In FY2021: CEEW-CEF Report
पिछले वित्तीय वर्ष में रजिस्टर हुए वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों कि हिस्सेदारी 0.88 प्रतिशत है जो अभी तक किसी भी साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 16, 2021

हाइलाइट्स

    पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के कारण बिक्री में गिरावट के बाद भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट धीरे-धीरे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. काउंसिल ऑफ़ एनर्जी एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) के सेंटर फॉर एनर्जी फ़ाइनेंस (CEF) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, भारत में वित्तिय साल 2020-21 में लगभग 1.35 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए. CEE-CEF के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डैशबोर्ड के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में रजिस्टर हुए वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 0.88 प्रतिशत है जो अभी तक किसी भी साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

    cru4abm8

    वित्त वर्ष 2022 तक 23 नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल बाज़ार में लॉन्च होने वाले हैं.  

    भारतीय ऑटो सेक्टर में 2011-12 के बाद 6.38 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर किए गए हैं. डैशबोर्ड के मुताबिक कुल बिक्री में दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी लगभग 96 प्रतिशत रही है. CEEW के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की भी तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि वित्त वर्ष 2022 तक 23 नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. डैशबोर्ड इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि दिल्ली में पेट्रोल से चलने वाली सेडान की जगह इलेक्ट्रिक सेडान का इस्तेमाल करने वाले ख़र्च में लगभग रु 30,000 सालाना बचा सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: गोवा इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स हो सकते हैं 30 प्रतिशत सस्ते

    वित्त वर्ष 2021 में सभी ईवी रजिस्ट्रेशन में 65 प्रतिशत हिस्सा थ्री-व्हीलर था, जो एक साल पहले के 83 प्रतिशत का आंकड़े से कम था. दूसरी ओर, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों ने वित्त वर्ष 21 में रजिस्ट्रेशन में 30 प्रतिशत का योगदान दिया, जो पिछले साल 14 प्रतिशत था. कुल मिलाकर, दोपहिया ईवी बाजार ने वित्त वित्त वर्ष 2021 में 1.6 गुना वृद्धि देखी. पिछले साल 24,839 यूनिट बेची गई थीं, जबकि इस बार 40,837 वाहन बिके.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल