नई जनरेशन ह्यून्दे i20 को मिलेगी सनरूफ, 5 नवंबर को प्रिमियम हैचबैक का लॉन्च
हाइलाइट्स
बल्कुल नई ह्यून्दे i20 अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाने के लिए तैयार है जिसे कई सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. भारत की पहली प्रिमियम हैचबैक होने के अलावा यह सेगमेंट की दूसरी कार होगी जिसे सनरूफ के साथ लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल सेगमेंट में सिर्फ होंडा जैज़ ऐसी प्रिमियम हैचबैक है जिसके साथ सनरूफ दी जा रही है. माना जा रहा है कि यह सनरूफ कार के महंगे ऐस्टा वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा कार के साथ डिजिटल कंसोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक और बहुत से फीचर्स दिए गए हैं.
असल में तीसरी जनरेशन i20 के साथ दोबारा सनरूफ दी गई है, इससे पहले पहली जनरेशन i20 के साथ कुछ समय के लिए सनरूफ मुहैया कराई गई थी. नई जनरेशन i20 को नई बड़े आकार की कास्केडिंग ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, ओआरवीएम के साथ साइड इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर के साथ एलईडी टेललाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. केबिन की बात करें तो कार को पूरी तरह काले रंग का इंटीरियर दिया गया है. इसके अलावा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लटर, स्टीयरिंग पर मिले कंट्रोल, सनरूफ, डुअल एयरबैग्स, पिछले एसी वेंट्स, चार्जिंग सॉकेट और ऐसे कई और फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 होगी अबतक का सबसे सुरक्षित मॉडल, 5 नवंबर को लॉन्च
ह्यून्दे इंडिया द्वारा जल्द लॉन्च की जाने वाली नई जनरेशन i20 प्रिमियम हैचबैक कंपनी की ओर से भारतीय बाज़ार में छठीं कनेक्टेड कार होगी. नई 2020 ह्यून्दे i20 के साथ संभवतः बीएस6 इंजन के कई विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे जिनमें 1.2-लीटर पट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हो सकते हैं. कार के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स सामान्य रूप से मिलेगा और विकल्प के तौर पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा. लॉन्च होने के बाद बाज़ार में इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो, टोयोटा ग्लान्ज़ा, होंडा जैज़ और टाटा अल्ट्रोज़ के साथ होगा.