मलेशिया में हुआ नई होंडा सिटी हाइब्रिड का ख़ुलासा, 2021 में भारत लॉन्च की उम्मीद
हाइलाइट्स
2021 होंडा सिटी को मलेशिया में दिखाया गया है और इस बार इसे एक हाइब्रिड तकनीक मिली है, जिसकी अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह वही आई-एमएमडी हाइब्रिड तकनीक है जो हम पहले कुछ विदेशी बाजारों में बिकने वाली सीआर-वी और जैज़ में देख चुके हैं. नई माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक सैगमेंट में मौजूद मारुति सुज़ुकी सियाज़ में देखी गई माउल्ड हाइब्रिड तकनीक से अलग है, जो सिर्फ ब्रेकिंग की मदद से बैटरी पैक को चार्ज करके है इंजन की सहायता करती है.
कार सिर्फ बैटरी या सिर्फ पेट्रोल इंजन पर भी चल जाती है
होंडा सिटी हाइब्रिड में इलेक्ट्रिक मोटर पहियों को बिजली भेजती है जबकि पेट्रोल इंजन इसकी सहायता करता है. Honda Jazz eHEV की तरह ही, सिटी में भी दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जिनके साथ 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है जो 97 bhp और 127 Nm पीक टॉर्क बनाता है. जहां पहली इलेक्ट्रिक मोटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलकर सहायता प्रदान करती है और एकीकृत स्टार्टर-जनरेटर (ISG) के रूप में कार्य करती है, वहीं दूसरी इलेक्ट्रिक मोटर पहियों को ताकत देती है. यह मोटर 107 बीएचपी और 253 एनएम पीक टॉर्क देती है और अगले पहियों को कस्टमाइज्ड, सिंगल फिक्स्ड रेशियो गियरबॉक्स के जरिए ताकत देती है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई नई जनरेशन होंडा सिटी, कीमत रु 10.89 लाख से शुरू
एक इलेक्ट्रिक मोटर का काम सिर्फ पहियों को ताकत देना है
2021 होंडा सिटी हाइब्रिड में तीन ड्राइविंग मोड भी हैं. सबसे पहले ऑल-इलेक्ट्रिक मोड है जहां कार सिर्फ बैटरी पर चलती है और इंजन को चालू नहीं किया जाता है, फिर इंजन मोड है जहां कार केवल इंजन पर चलती है और बैटरी का इस्तेमाल नहीं होता है. अंत में कॉम्बो मोड जहां बैटरी और इंजन दोनों सात काम करते हैं.